नई दिल्ली। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की नेता नाज़िया इलाही खान ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि वो प्रयागराज जा रही थीं तो कुछ मुस्लिम युवकों ने उनके गाड़ी को घेर लिया और उनपर हमला कर दिया। नाजिया ने ये भी कहा है कि उनके साथ दो अन्य लड़कियां थी, जिसमें से एक का सिर फट गया है। नाजिया ने सोशल मीडिया पर इसके संबंध में एक वीडियो भी पोस्ट की है।
नाजिया ने वीडियो में सीएम योगी से गुजारिश की है कि रास्ते में शांतिप्रिय समुदाय के लोग मेरा पीछा कर रहे थे। मेरी मदद कीजिए। वो कहती हैं कि दिल्ली में मीटिंग के बाद वो प्रयागराज के लिए निकली तभी कुछ मुस्लिम युवकों ने मेरा पीछा किया। उनके साथ यूट्यूबर प्रिया चतुर्वेदी भी थीं। एटा से पीछा करते हुए इन मुल्लों ने हमारी कार का बुरी तरह से एक्सीडेंट कर दिया। प्रिया का सिर फट गया है। मेरे हाथ में चोट आई है। मुझे नहीं पता प्रिया बचेगी की नहीं। मैं उन मुल्लों के निशाने पर थी।
On the way to kumbh I have been targeted by peaceful community ?
Help me @myogioffice pic.twitter.com/ZP1cBKWBCZ— Nazia Elahi Khan (सनातनी) (@ElahiNazia1) February 24, 2025
हालांकि नाजिया के दावे पर कानपुर पुलिस का कुछ और कहना है। कानपुर देहात पुलिस ने नाजिया के पोस्ट के नीचे लिखा है कि कार का एक्सीडेंट ड्राइवर के अचानक झपकी लगने के कारण हुआ है। 24 फरवरी को सुबह 7 बजे यह घटना अकबरपुर से कानपुर की ओर जाने वाली हाइवे पर हुई है। पूछताछ में ड्राइवर ने बताया है कि उसकी आँख लग गई थी तभी एक्सीडेंट हो गया। मामले में कोई शिकायत अब तक दर्ज नहीं हुई है।
चर्च से 70 ईसाईयों को उठाकर ले गए इस्लामिक आतंकी, काट दिया सबका गला, काफिरों के कत्लेआम का ऐलान