Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Muzaffarnagar Accident: मुजफ्फरनगर में ट्रक के नीचे घुसी कार, हादसे में 6 की मौत

Muzaffarnagar Accident: मुजफ्फरनगर में ट्रक के नीचे घुसी कार, हादसे में 6 की मौत

लखनऊ। यूपी के मुजफ्फरनगर में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। ये हादसा हाईवे पर अनियंत्रित कार के ट्रक के नीचे आ जाने से हुआ है। ट्रक से कार के टकराने के बाद सड़क पर चीख पुकार मच गई। बता दें कि […]

Muzaffarpur Road Accident
inkhbar News
  • Last Updated: November 14, 2023 10:29:52 IST

लखनऊ। यूपी के मुजफ्फरनगर में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। ये हादसा हाईवे पर अनियंत्रित कार के ट्रक के नीचे आ जाने से हुआ है। ट्रक से कार के टकराने के बाद सड़क पर चीख पुकार मच गई। बता दें कि कार सवार दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे।

सुबह 4 बजे हुआ हादसा

इस सड़क हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। मौके पर पुलिस बल मौजूद है और मृतकों के शवों की सिनाख्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। यह घटना थाना छपार क्षेत्र में एनएच-58 की है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुबह सड़क हादसे की सूचना मिली थी। पुलिस ने बताया कि राजमार्ग पर हुई दुर्घटना में कार सवार सभी छह लोगों की मौत हुई है।

कार काटकर निकाला गया बाहर

पुलिस ने बताया कि कार राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर एक ट्रक से पीछे से टकरा गई। बता दें कि पीड़ित, जो दिल्ली के थे और हरिद्वार जा रहे थे। यह घटना सुबह लगभग चार बजे हुई है। पुलिस ने कहा कि हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और पुलिस को उसे निकालने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी। कार सवार लोगों को कार काटकर बाहर निकाला गया। जब पीड़ितों को बाहर निकाला गया तो उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने कहा कि फिर भी हम उनको अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।