Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मुजफ्फरपुर: गंगा स्नान कर लौट रही ऑटो ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, तीन की मौत

मुजफ्फरपुर: गंगा स्नान कर लौट रही ऑटो ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, तीन की मौत

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर में आज एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 7 लोग घायल हुए हैं. ये सभी एक ही गांव के रहने वाले थे. कार्तिक पूर्णिमा पर सोनपुर से गंगा स्नान करने के बाद वापस सभी सीतामढ़ी लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया. यह […]

Muzaffarpur Road Accident
inkhbar News
  • Last Updated: November 28, 2023 14:41:09 IST

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर में आज एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 7 लोग घायल हुए हैं. ये सभी एक ही गांव के रहने वाले थे. कार्तिक पूर्णिमा पर सोनपुर से गंगा स्नान करने के बाद वापस सभी सीतामढ़ी लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया. यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के फकुली ओपी क्षेत्र की है।

मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल

बताया जा रहा है कि कार्तिक पूर्णिमा पर सोनपुर से गंगा स्नान कर ऑटो से वापस सीतामढ़ी लौट रहे थे तभी सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में अचानक ऑटो ने टक्कर मार दी. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हुए हैं. मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं. सभी मृतक और घायल सीतामढ़ी जिले के पुनरवारा निवासी हैं।

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए तीनों शव

इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. वहीं पोस्टमार्टम के लिए तीनों शवों को मेडिकल कॉलेज भेजा. इस संबंध में फकुली ओपी के एएसआई अनिश कुमार ने बताया कि सुबह करीब तीन बजे के आसपास सड़क हादसा हुआ है. एक खड़े ट्रक से अनियंत्रित ऑटो की टक्कर हो गई. इसमें तीन लोगों की मौत हुई है. सात लोग घायल थे जिन्हें हॉस्पिटल भेजा गया है. सभी सीतामढ़ी जिले के पुनरवारा निवासी हैं।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन