नई दिल्ली। इंडिया ब्लॉक की तरह महाविकास अघाड़ी में भी दरार पड़ गई है। महाराष्ट्र चुनाव खत्म होते ही सभी पार्टियां अपने-अपने रास्ते निकल गई हैं। उद्दव गुट की शिवसेना ने अब बीएमसी और अन्य स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया है। मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि इंडिया ब्लॉक और महा विकास अघाड़ी गठबंधन केवल लोकसभा और विधानसभा चुनावों तक था।
संजय राउत ने कहा, “गठबंधन में अलग-अलग दलों के कार्यकर्ताओं को अवसर नहीं मिलते और इससे राजनीतिक दलों के संगठनात्मक विकास में बाधा आती है। हम अपनी ताकत के आधार पर मुंबई, ठाणे, नागपुर और अन्य नगर निगमों, जिला परिषदों और पंचायतों में चुनाव लड़ेंगे। हम इन चुनावों में अपने कार्यकर्ताओं को मौका देंगे।” महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस द्वारा आरोप-प्रत्यारोप के खेल पर कटाक्ष करते हुए संजय राउत ने कहा कि जो लोग आम सहमति और समझौते में विश्वास नहीं करते, उन्हें गठबंधन में रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया ब्लॉक की एक भी बैठक नहीं हुई है।
संजय राउत ने कहा, “हम इंडिया ब्लॉक के लिए संयोजक भी नियुक्त नहीं कर सके, यह अच्छी बात नहीं है। गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बैठक बुलाना कांग्रेस की जिम्मेदारी थी।” कृषि ऋण माफी को लेकर संजय राउत ने कहा, “भले ही भाजपा ने इसके बारे में बात नहीं की हो, लेकिन भाजपा के घोषणापत्र में कृषि ऋण माफी और लड़की बहिन लाभार्थियों को 2,100 रुपये देने का वादा है। इन दोनों वादों को लागू किया जाना चाहिए।”
ये भी पढ़ेंः- उज्जैन में तकिया मस्जिद समेत 250 मकानों पर गरजा बुलडोजर! महाकाल लोक के विस्तार के लिये बड़ा एक्शन
दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म Punjab 95 का सामने आया लुक, देखकर कांप जाएगी रूह