Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • नागालैंड के मंत्री तेमजेन एक तालाब में फंसे हुए आ रहे नजर, जानें वीडियो पोस्ट कर क्या कहा?

नागालैंड के मंत्री तेमजेन एक तालाब में फंसे हुए आ रहे नजर, जानें वीडियो पोस्ट कर क्या कहा?

कोहिमा: नागालैंड सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता तेमजेन इम्ना अलॉन्ग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. यह वीडियो खुद तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने अपने एक्स पर पोस्ट किया है जिसमें वो एक तालाब में फंसे हुए नजर आ रहे हैं, यहां लोगों की सहायता से किसी तरह उन्हें बाहर निकाला गया. इस […]

Temjen Imna Along
inkhbar News
  • Last Updated: February 10, 2024 20:56:20 IST

कोहिमा: नागालैंड सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता तेमजेन इम्ना अलॉन्ग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. यह वीडियो खुद तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने अपने एक्स पर पोस्ट किया है जिसमें वो एक तालाब में फंसे हुए नजर आ रहे हैं, यहां लोगों की सहायता से किसी तरह उन्हें बाहर निकाला गया. इस वीडियो में तेमजेन इम्ना अलॉन्ग कहते हैं कि सबसे बड़ा मच्छी मैं ही हूं आज, मैं तो सोचा कि इतना बड़ा पानी में नहीं होगा, वहीं तालाब से बाहर आने के बाद वह साथियों से पूछते हैं कि मेरा कुर्सी कहां है? उन्होंने आगे कहा कि आज मैं ही मच्छी बन गया था।

तेमजेन ने खुद पोस्ट किया वीडियो

नागालैंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलॉन्ग रह चुके हैं और फिलहाल वह राज्य सरकार में पर्यटन और उच्च शिक्षा मंत्री हैं. इस वीडियो को तेमजेन ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज जेसीबी का टेस्ट था! ये सब एनसीएपी रेटिंग के बारे में है और गाड़ी खरीदने से पहले एनसीएपी रेटिंग जरूर देखें क्योंकि ये आपकी जान का मामला है।

वहीं इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि क्या महाराज, आप कहां फंस गए, जब जेसीबी पास में था तो उपयोग करना था ना, इतनी एनर्जी खर्च कर दिए।

लोकसभा चुनाव से पहले लागू होगा CAA, अमित शाह ने की घोषणा