Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • नशे की लत के कारण नैनी जन शताब्दी पलटने से बाल-बाल बची, आरोपी गिरफ्तार

नशे की लत के कारण नैनी जन शताब्दी पलटने से बाल-बाल बची, आरोपी गिरफ्तार

देहरादून: देहरादून से काठगोदाम जा रही नैनी जन शताब्दी एक्सप्रेस को पलटाने की कोशिश के मामले में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि जीआरपी ने साजिश से इनकार करते हुए बताया कि दोनों आरोपी नशे की लत के कारण बिजली का खंभा चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। […]

Dehradun News, Indian Railways
inkhbar News
  • Last Updated: September 22, 2024 21:24:09 IST

देहरादून: देहरादून से काठगोदाम जा रही नैनी जन शताब्दी एक्सप्रेस को पलटाने की कोशिश के मामले में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि जीआरपी ने साजिश से इनकार करते हुए बताया कि दोनों आरोपी नशे की लत के कारण बिजली का खंभा चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। ट्रेन के आने पर घबराहट में खंभा पटरियों पर छोड़कर वे मौके से भाग गए।

बड़ा हादसा टल गया

घटना बुधवार तड़के की है, जब नैनी जन शताब्दी एक्सप्रेस के लोको पायलट ने रुद्रपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रैक पर एक लोहे का खंभा देखा। तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इसके बाद खंभा हटाकर ट्रेन को सुरक्षित स्टेशन पर पहुंचाया गया, जहां पायलट ने स्टेशन मास्टर को इस बारे में जानकारी दी।

आरोपियों की पहचान

इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारियों और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। रेलवे और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया। जीआरपी और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने संयुक्त रूप से जांच शुरू की। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें दो लोग खंभा हटाते हुए दिखाई दिए। इसके बाद आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू की गई।

नशे के लिए की चोरी

वहीं अब जीआरपी ने रविवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान बिलासपुर थाने के मलिक फार्म निवासी सन्नी उर्फ संदीप चौहान और सोढ़ी कॉलोनी निवासी विजेंद्र उर्फ टिंकू के रूप में हुई है। जीआरपी के थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और नशे के लिए चोरी की वारदातों में संलिप्त रहते हैं। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि बुधवार रात को दोनों रेलवे स्टेशन के पास पड़े लोहे के खंभे को चोरी करने आए थे। इस दौरान जैसे ही वे खंभा लेकर जाने की कोशिश कर रहे थे, उस समय दौरान ट्रेन आ गई। घबराहट में उन्होंने खंभा पटरियों पर फेंक दिया और वहां से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: सिमकार्ड अपडेट करने वाले कॉल से हो जाएं सावधान, पुलिस ने किया सतर्क