Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Nalanda News: नालंदा में पिता ने हत्याकर बेटी को दफनाया, जमीन खोदकर पुलिस ने निकाला शव

Nalanda News: नालंदा में पिता ने हत्याकर बेटी को दफनाया, जमीन खोदकर पुलिस ने निकाला शव

पटना: बिहार के नालंदा में एक पिता पर अपनी ही बेटी की हत्या के बाद उसके शव को दफनाने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि नाबालिग पुत्री की हत्या के बाद सुनसान इलाके में जमीन खोदकर पिता ने उसके शव को दफना दिया. यह घटना सारे थाना क्षेत्र के ओंदा गांव का […]

Father Killed Daughter
inkhbar News
  • Last Updated: December 10, 2023 12:06:03 IST

पटना: बिहार के नालंदा में एक पिता पर अपनी ही बेटी की हत्या के बाद उसके शव को दफनाने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि नाबालिग पुत्री की हत्या के बाद सुनसान इलाके में जमीन खोदकर पिता ने उसके शव को दफना दिया. यह घटना सारे थाना क्षेत्र के ओंदा गांव का है. ओंदा गांव के नेउआ खंधा से आज सुबह लड़की के शव को पुलिस ने जमीन खोदकर निकाला है।

पड़ोसियों की सूचना पर निकाला गया शव

इस घटना के संबंध में पड़ोसियों ने आज सुबह पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर जमीन खोदकर शव को निकाला है. शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए उसे सदर हॉस्पिटल भेजा गया. लड़की की पहचान ओंदा गांव के रहने वाले साहो चौधरी की 16 वर्षीय पुत्री बबली कुमारी के रूप में हुई है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक 8 दिसंबर की रात पिता ने अपनी पुत्री की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. वहीं पिता के साथ कुछ लोगों ने भी साथ दिया है. पड़ोसियों की नजर बबली पर दो दिनों से नहीं पड़ी तब शक हुआ. इसके बाद इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई थी. परिजन से जब पुलिस ने पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. चर्चा है कि पिता ने प्रेम प्रसंग में इस घटना को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन