Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • CM योगी ने किया बड़ा ऐलान, मनकामेश्वर मंदिर होगा जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम

CM योगी ने किया बड़ा ऐलान, मनकामेश्वर मंदिर होगा जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी घोषणा की है. सीएम योगी ने यहां के जमा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर मनकामेश्वर मंदिर स्टेशन रख दिया है. गौरतलब है कि जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने की मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी. […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 27, 2023 09:13:35 IST

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी घोषणा की है. सीएम योगी ने यहां के जमा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर मनकामेश्वर मंदिर स्टेशन रख दिया है. गौरतलब है कि जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने की मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी. मेट्रो परियोजना के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार का इस पर कहना है कि सरकार मेट्रो स्टेशन का जो नाम रखना चाहती है वही रखा जाएगा.

 

क्या बोला मेट्रो प्रशासन?

दरअसल आगरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मनकामेश्वर मंदिर के नाम से मस्जिद मेट्रो स्टेशन अब जाना जाएगा. सीएम योगी के इस ऐलान के बाद से मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने की सभी चर्चाओं पर विराम लग गया है. बता दें, आगरा और मथुरा जिले के दौरे के दौरान सीएम योगी ने ये ऐलान किया है. वह पहले मथुरा पहुंचे और फिर आगरा के लिए रवाना हुए. इस बीच मुख्यमंत्री योगी ने ताज ईस्ट गेट के मेट्रो स्टेशन का शुभारंभ भी किया. रिपोर्ट्स की मानें तो आगरा मेट्रो रेल परियोजना का काम तेजी से चल रहा है जिसका ट्रायल पहले ही हो चुका है लेकिन उसकी स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटे ही थी.

 

हाईस्पीड मेट्रो ट्रेन का ट्रायल

बीते बुधवार को हाईस्पीड मेट्रो ट्रेन का ट्रायल भी किया गया था. सीएम योगी ने बताया कि अगले साल यानी 2024 तक आगरा मेट्रो चलनी थी लेकिन इसके काम की रफ़्तार काफी तेज है जिस वजह से अब मेट्रो अगले साल अगस्त की जगह फरवरी में चलना शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री योगी ने आगे बताया कि तीन एलिवेटेट स्टेशन भी बनकर तैयार हो गए हैं. वह आगे बताते हैं कि 6 किलोमीटर (ताज ईस्ट गेट से मनकामेश्वर मंदिर स्टेशन तक) में तीन एलिवेटेड स्टेशन बनाए जा चुके हैं जहां मेट्रो ट्रेनों का ट्रायल भी पूरा कर लिया गया है. यहां आने वाले पर्यटकों और आगरावालों के लिए पीएम मोदी का ये तोहफा है.