Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ‘अल्लाह की अदालत से कोई नहीं बचेगा’ बोलने पर जिया उर रहमान पर भड़के नरसिंहानंद, कहा इसकी जांच करो

‘अल्लाह की अदालत से कोई नहीं बचेगा’ बोलने पर जिया उर रहमान पर भड़के नरसिंहानंद, कहा इसकी जांच करो

महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती गिरि ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध है कि वे सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की भूमिका की जांच करें। यति नरसिंहानंद ने दावा किया कि जियाउर्रहमान बर्क सांसद होने के नाते लोगों को दंगा करने के लिए भड़का रहे हैं।

Narsimhanand Jiya ur rahaman
inkhbar News
  • Last Updated: November 25, 2024 09:02:19 IST

लखनऊः बीते रविवर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार (24 नवंबर 2024) सुबह हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई है। हिंसक भीड़ ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। संभल हिंसा पर अब सियासत भी तेज हो गई है। विपक्ष के नेता योगी सरकार को घेर रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश से लेकर ओवैसी और मायावती तक सभी ने योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं। इसी बीच सपा सांसद जिया उर रहमान ने भी सरकार पर निशाना साधा और कहा ‘अल्लाह की अदालत से कोई नहीं बच पाएगा।’ इस घटना पर श्री पंच जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और शिव शक्ति धाम के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती गिरी का बड़ा बयान आया है।

सपा सांसद पर लगाए गंभीर आरोप

महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती गिरि ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध है कि वे सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की भूमिका की जांच करें। यति नरसिंहानंद ने दावा किया कि जियाउर्रहमान बर्क सांसद हुए भी लोगों को दंगा करने के लिए भड़का रहे हैं।

सर्वेक्षण को लेकर नरसिंहानंद सरस्वती गिरि ने कहा, “पुलिस का क्या दोष है? कोर्ट का फैसला आया कि जिस जगह को जामा मस्जिद कहा जाता था, वो पहले कथित तौर पर हरिहर मंदिर था, उसका सर्वेक्षण किया जाना चाहिए।” उन्होंने कहा, “ये लोग सर्वेक्षण से क्यों डरते हैं, क्योंकि उनके मन में चोर है। कहावत है कि चोर की दाढ़ी में तिनका होता है।” नरसिंहानंद सरस्वती गिरि ने दावा किया कि अगर सर्वेक्षण कराया जाए तो वहां मंदिर मिलेगा। दुनिया की सभी प्राचीन मस्जिदें किसी मंदिर या पूजा स्थल को तोड़कर बनाई गई हैं। यति नरसिंहानंद ने कहा, “इन जिहादियों ने जिस देश में प्रवेश किया, उसे बर्बाद कर दिया।”

जिया उर रहमान ने क्या कहा

संभल से सांसद जिया उर रहमान बर्क ने ट्विटर पर लिखा, “मैं संभल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। जान-माल के नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती। अल्लाह की अदालत से कोई नहीं बच पाएगा। मैं कल रात बेंगलुरु में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में आया था। जैसे ही मुझे हालात की खबर मिली, मैं वापस आ रहा हूं। कल मैं संसद में पुलिस द्वारा की गई बर्बरता के खिलाफ आवाज उठाऊंगा और जल्द ही अपने लोगों के बीच आऊंगा।”

ये भी पढ़ेंः- 1 दिसंबर तक संभल सीमा सील, हिंसा में अब तक 4 की गई जान, पूरे…

सरकार बनने से पहले गठित होगी महाराष्ट्र विधानसभा! क्या बदलेगी पूरी संवैधानिक प्रक्रिया ?