नई दिल्ली: वाराणसी में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. जहां उनकी बुलेट प्रूफ कार पर एक चप्पल किसी ने फेंकी है. हालांकि इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि, पीएम मोदी का काफिला एक भीड़ भाड़ वाले इलाके से जा रहा है और लोग जोर-जोर से मोदी के नारे लगा रहे हैं. इस दौरान किसी ने मौके का फायदा उठाकर चप्पल फेंका.
बता दें कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ कि, आखिर चप्पल किसने फेंका. बता दें कि पत्रकार @vijaita ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है. वहीं वीडियो को शेयर करते हुए, उन्होंने पूछा है कि, पीएम की कड़े सुरक्षा रखने के बावजूद भी यह घटना घट गई. क्या ये सुरक्षा में बड़ी चूक नहीं है? हालांकि इस वीडियो की पुष्टि हमारा चैनल नहीं करता है.
Slipper thrown at PM Modi’s bulletproof car in Varanasi. Isn’t this a massive security breach? pic.twitter.com/mO6tao7Vh5
— Vijaita Singh (@vijaita) June 19, 2024
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई हैंडल ने शेयर किया था. वहीं कई कांग्रेस पार्टी के हैंडल ने इस वीडियो को देखने के बाद दावा किया है, उन्होंने यह दावा किया है कि पीएम मोदी गाड़ी पर चप्पल फेंकी गई.
बता दें कि पीएम मंगलवार को यानी 19 जून को वाराणसी गए हुए थें. उन्होंने गंगा नदी के तट पर जाकर गंगा आरती भी देखी. हालांकि वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय इलाका है. पीएम को इस सीट से लगातार तीन बार जीत मिल चुकी हैं.