Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • हरियाणा फतेह कर पीएम मोदी से मिलने निकले नायब सैनी, सरकर गठन पर होगी चर्चा

हरियाणा फतेह कर पीएम मोदी से मिलने निकले नायब सैनी, सरकर गठन पर होगी चर्चा

नई दिल्लीः हरियाणा में भाजपा के लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने के एक दिन बाद, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। वह प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात करेंगे। सूत्रों ने बताया कि सैनी अपने मंत्रिमंडल को अंतिम रूप देने के लिए वरिष्ठ नेतृत्व से […]

Nayab Singh saini
inkhbar News
  • Last Updated: October 9, 2024 11:37:14 IST

नई दिल्लीः हरियाणा में भाजपा के लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने के एक दिन बाद, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। वह प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात करेंगे। सूत्रों ने बताया कि सैनी अपने मंत्रिमंडल को अंतिम रूप देने के लिए वरिष्ठ नेतृत्व से सलाह-मशविरा कर सकते हैं। सीएम सैनी सरकार गठन पर चर्चा के लिए निकल चुके हैं।

बीजेपी ने हासिल की प्रचंड जीत

मगंलवार को हरियाणा और जम्मू कश्मीर में चुनाव परिणाम घोषित हुए। जम्मू कश्मीर में तो नैशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस की सरकार बनना तय हुआ, तो वहीं हरियाणा में चमत्कार सा देखने को मिला। हरियाणा में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बहुमत से ज्यादा सीटें मिल रही थी मगर कुछ ही पलों में बाजी पलटी और 48 सीटें बीजेपी के खाते में चली गई। शाम तक हरियाणा एग्जिट पोल और पोल पंडितों को गलत साबित करते हुए प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने ऐलान किया गया। कांग्रेस को हार से बड़ा झटका लगा है। अब इंडिया गठबंधन के घटक दल उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं।

ये भी पढ़ेः-हरियाणा में हैट्रिक जीत पर पीएम मोदी ने कहा- झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी पड़ी है

30 साल पहले सिख लड़की से की थी शादी, अब टीवी एंकर के पीछ लट्टू हैं उमर अब्दुल्ला, जानें EX CM की लवस्टोरी