Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • नीट पेपर लीक: कथित तौर पर सीलबंद ट्रंक से प्रश्नपत्र चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार

नीट पेपर लीक: कथित तौर पर सीलबंद ट्रंक से प्रश्नपत्र चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने NEET UG-2024 पेपर लीक मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है.

neet ug arrest
inkhbar News
  • Last Updated: July 16, 2024 19:29:21 IST

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने NEET UG-2024 पेपर लीक मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जमशेदपुर के साल 2017 बैच के सिविल इंजीनियर पंकज कुमार उर्फ ​​​​आदित्य हैं, जिन्होंने कथित तौर पर हज़ारीबाग़ में एक सीलबंद ट्रंक से प्रश्न पत्र चुरा लिया था. रिपोर्ट के मुताबिक बोकारो के रहने वाले पंकज कुमार को पटना से गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट के अनुसार दूसरे आरोपी की पहचान राजू सिंह के रूप में की गई है, जिसने कथित तौर पर पेपर चुराने और उन्हें गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचाने में पंकज कुमार की सहायता की थी. वहीं राजू सिंह को हज़ारीबाग़ से गिरफ़्तार किया गया. इन दोनों के साथ मेडिकल प्रवेश परीक्षा में पेपर लीक मामलों, प्रतिरूपण और अन्य अनियमितताओं के संबंध में गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या अब 14 तक पहुंच गई है.

परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही जांच एजेंसी ने छह एफआईआर दर्ज की हैं. बिहार की एफआईआर जो पेपर लीक से संबंधित है, जबकि महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान की एफआईआर अभ्यर्थियों के प्रतिरूपण और धोखाधड़ी से जुड़ी हैं.

यह भी पढ़ें-

कैसे होती है महंगाई दर की गणना, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक और थोक मूल्य सूचकांक में अंतर समझें