Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मोदी को इतना बेचैन कभी नहीं देखा! महाकुंभ भगदड़ के बाद पीएम का हाल बेहाल, भावुक होकर बार-बार कर रहे ये काम

मोदी को इतना बेचैन कभी नहीं देखा! महाकुंभ भगदड़ के बाद पीएम का हाल बेहाल, भावुक होकर बार-बार कर रहे ये काम

संगम तट पर मंगलवार रात डेढ़ बजे मची भगदड़ में 20 श्रद्धालुओं की जान जाने की खबर है। हालांकि प्रशासन की तरफ से अभी मौत या घायलों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

PM Modi
inkhbar News
  • Last Updated: January 29, 2025 12:57:14 IST

Mahakumbh Stampede: प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार रात डेढ़ बजे मची भगदड़ में 20 श्रद्धालुओं की जान जाने की खबर है। हालांकि प्रशासन की तरफ से अभी मौत या घायलों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। भगदड़ के बाद सीएम योगी ने अपने आवास पर इमरजेंसी बैठक बुलाई और आला अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी घटना को लेकर जानकारी ले रहे हैं। 3 घंटे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी को 4 बार फ़ोन किया।

पीएम मोदी टेंशन में

योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी बार-बार फ़ोन करके घटना के बारे में अपडेट ले रहे हैं। इतना ही नहीं मृतकों को लेकर सीएम योगी ने कोई बयान नहीं दिया लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने आकर स्वीकार की कि प्रयागराज हादसे में लोगों की जान गई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मैं यूपी सरकार के संपर्क में हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम योगी को हर तरह से मदद करने का आश्वासन दिया है। साथ ही पूरी सतर्कता बरतने को कहा है।

योगी के संपर्क में हैं मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगदड़ को लेकर कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।

 

टेंशन से रात भर नहीं सोये योगी फिर भी मच गई भगदड़, हैरान-परेशान CM ने किया सबसे बड़ा ऐलान

महाकुंभ भगदड़ पर पीएम मोदी का पहला बयान, खुद सामने आकर स्वीकारी मौत की बात

महाकुंभ भगदड़ के बाद फुल एक्शन में मोदी, अचानक कमांडों ने घेरा महाकुंभ, ले लिया तगड़ा फैसला!