Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली मेट्रो की नई सुविधा, 1100 से अधिक ई-ऑटो सेवा शुरू

दिल्ली मेट्रो की नई सुविधा, 1100 से अधिक ई-ऑटो सेवा शुरू

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने अपने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नई पहल की घोषणा की है। डीएमआरसी अब कनेक्टिविटी

New facility of Delhi Metro more than 1100 e-auto services started
inkhbar News
  • Last Updated: July 17, 2024 21:59:22 IST

DMRC e-Autos Service: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने अपने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नई पहल की घोषणा की है। डीएमआरसी अब कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 1,100 से अधिक इलेक्ट्रिक ऑटो (ई-ऑटो) अपने बेड़े में शामिल करेगी।

ई-ऑटो परमिट की मंजूरी

दिल्ली के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने 2,299 ई-ऑटो परमिट को मंजूरी दी है, जिसमें 1,636 सामान्य और 663 महिलाओं द्वारा संचालित ई-ऑटो शामिल हैं। अभी तक 1,183 ई-ऑटो रजिस्टर्ड हो चुके हैं, जिसमें 857 सामान्य और 326 महिलाओं के लिए हैं।

40 मेट्रो स्टेशनों पर सेवा

ये ई-ऑटो करीब 40 डीएमआरसी स्टेशनों से संचालित होंगे। चार्जिंग पॉइंट्स और पार्किंग की सुविधा भी इन स्टेशनों पर उपलब्ध कराई जाएगी। बाकी 1,116 ई-ऑटो अगस्त तक रजिस्टर्ड होने की उम्मीद है, जिसमें 779 सामान्य और 337 महिलाओं के लिए होंगी।

प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर सेवा

छतरपुर, द्वारका, रोहिणी और उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर ई-ऑटो परमिट दिए गए हैं। डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास कुमार ने बताया कि यात्रियों के लिए लास्ट माइल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना दिल्ली मेट्रो के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा है।

दिल्ली सरकार की पहल

दिल्ली सरकार ने भी कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए मोहल्ला बस सर्विस शुरू की है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने जानकारी दी कि दो रूटों पर मोहल्ला बस सेवा का ट्रायल रन शुरू किया गया है।

ई-ऑटो का महत्व

कुमार ने बताया कि बसें आकार में बड़ी होने के कारण सभी मेट्रो स्टेशनों के लिए उपयुक्त नहीं होतीं, जबकि ई-ऑटो आसानी से चल सकते हैं। डीएमआरसी उन कंपनियों के साथ साझेदारी कर रही है जो ई-ऑटो उपलब्ध कराएंगी और उन्हें हमारी जरूरतों के मुताबिक संचालित करेंगी।

यात्रियों के लिए नई सुविधा

ई-ऑटो सेवा के माध्यम से दिल्ली मेट्रो अपने यात्रियों को अंतिम गंतव्य तक कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी, जिससे उनकी यात्रा और भी सुविधाजनक हो जाएगी।

 

ये भी पढ़ें: Income Tax: रिफंड फ्रॉड से रहें सावधान, साइबर ठगों से बचें