Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में होगा अगला चुनाव,बीजेपी विधायक सुशील सिंह का बड़ा बयान

सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में होगा अगला चुनाव,बीजेपी विधायक सुशील सिंह का बड़ा बयान

UP Politics: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के बाद यूपी भाजपा में सियासी धमासान शुरू हो गया .इस बीच चंदौली की सैयदराजा सीट से बीजेपी विधायक सुशील सिंह ने बड़ा बयान दिया है. सुशील सिंह ने केशव प्रसाद मौर्य के बयान का समर्थन करते हुए […]

cm yogi
inkhbar News
  • Last Updated: July 18, 2024 11:30:31 IST

UP Politics: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के बाद यूपी भाजपा में सियासी धमासान शुरू हो गया .इस बीच चंदौली की सैयदराजा सीट से बीजेपी विधायक सुशील सिंह ने बड़ा बयान दिया है. सुशील सिंह ने केशव प्रसाद मौर्य के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि सरकार से बड़ा संगठन होता है.किसी भी दल में संगठन ही सरकार बनाता है.

सुशील सिंह ने क्या कहा

बीजेपी विधायक सुशील सिंह ने समर्थन करते हुए कहा हमारी जानकारी के अनुसार संगठन में कोई समस्या नहीं है. लेकिन यह बात जरूर है कि बीते चुनाव में जो परिणाम आया है वह हमारे अपेक्षा के अनुसार नहीं है. लेकिन ये सच है कि सरकार से बड़ा संगठन ही होता है .इसके साथ ही किसी भी दल में संगठन ही सरकार बनाता है. परंतु कोई विधायक या किसी व्यक्ति को कुछ समस्या आती है तो यह उनका निजी विषय है.

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व

विधायक ने कहा आदरणीय योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुखिया हैं. अगला विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जो भी निर्णय लेगा . वो हम सभी को स्वीकार होगा. हमें उम्मीद है कि अगला चुनाव भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ही नेतृत्व में होगा. आगे उन्होंने कहा कि दरअसल जो लोग औरअधिकारी गुमराह हैं .अगर उन्हे यह लगता है कि सरकार संगठन से बड़ी है. तो ये लोग भ्रम में है. भाजपा के सभी कार्यकर्ता अच्छे से जानते है .कि संगठन सरकार से बड़ा होता है.

ये भी पढ़े :मोदी-शाह ने यूपी के लिए बनाया ये प्लान, मचेगा कोहराम!