Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Rameshwarm Cafe Blast Case में NIA की कार्रवाई, शाबिर नाम के संदिग्ध को लिया हिरासत में

Rameshwarm Cafe Blast Case में NIA की कार्रवाई, शाबिर नाम के संदिग्ध को लिया हिरासत में

नई दिल्ली। कर्नाटक के बेंगलुरू में रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके से जुड़े मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने शाबिर नाम के एक शख्स को हिरासत में लिया है। बता दें कि ये युवक इस मामले में मुख्य संदिग्ध माना जा रहा है। एनआईए के दस्ते ने शख्स से पूछताछ के लिए बल्लारी से […]

(NIA)
inkhbar News
  • Last Updated: March 13, 2024 13:01:45 IST

नई दिल्ली। कर्नाटक के बेंगलुरू में रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके से जुड़े मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने शाबिर नाम के एक शख्स को हिरासत में लिया है। बता दें कि ये युवक इस मामले में मुख्य संदिग्ध माना जा रहा है। एनआईए के दस्ते ने शख्स से पूछताछ के लिए बल्लारी से हिरासत में लिया है।

पहले ही कर ली गई थी पहचान

कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने 11 मार्च, 2024 को इस केस को लेकर कहा था कि ‘द रामेश्वरम कैफे’ में हुए विस्फोट से जुड़े मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने “एक तरह से” संदिग्ध की पहचान कर ली है तथा उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा था कि जांचकर्ता संदिग्ध की पहचान की पुष्टि कर रहे हैं तथा उसके करीब पहुंच रहे हैं।

क्या है मामला?

बता दें कि पूर्वी बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड इलाके में बने रेस्टोरेंट में एक मार्च, 2024 को ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) से ब्लास्ट किया गया था। धमाके के चलते 10 लोग जख्मी हुए थे। फिलहाल इस मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के पास है, वहीं बेंगलुरु पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) इस केस में मदद कर रही है।

यह भी पढ़ें-

देश के बच्चों का हक छीन रही बीजेपी, CAA को लेकर सीएम केजरीवाल ने सरकार को घेरा