Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सभी पक्षों के संतुष्ट होने तक बिहार में रिलीज नहीं होगी ‘पद्मावती’- CM नीतीश कुमार

सभी पक्षों के संतुष्ट होने तक बिहार में रिलीज नहीं होगी ‘पद्मावती’- CM नीतीश कुमार

नीतीश कुमार फिल्म पद्मावती को लेकर किसी विवाद में नहीं फंसना चाहते. ऐसे में उन्होंने संजय लीला भंसाली को सभी पक्षों को संतुष्ट करने की बात कही है.

Padmavati, padmavati release in bihar
inkhbar News
  • Last Updated: November 28, 2017 19:48:16 IST

पटना.  जगह जगह विरोध का सामना कर रही निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर एक और बयान सामने आया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो टूक कहा है कि राज्य में यह फिल्म तब तक रिलीज नहीं होगी जब तक संजय लीला भंसाली मामले में सभी पक्षों को पूरी तरह संतुष्ट नहीं कर देते. गौरतलब है कि आज सुबह भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू ने विधानसभा परिसर में फिल्म पद्मावती के खिलाफ विरोध करते हुए सपा के नेता आजम खान पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. ऐसे में माना जा रहा है कि इस फिल्म को लेकर नीतीश कुमार किसी विवाद में नहीं फंसना चाहते और इसी वजह से उन्होंने ये बयान दिया है.

वहीं राजद प्रमुख लालू यादव भी इस फिल्म पर बैन लगाए जाने की मांग का समर्थन कर चुके हैं. दरअसल ट्रेलर जारी होने के बाद से ही ये फिल्म विवादों में घिरी हुई है. करणी सेना से लेकर कई संगठनों ने इसपर प्रतिबंध की मांग की है. राजपूत समाज को इस फिल्म में पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के संबंधों को गलत तरीके से दिखाए जाने आशंका है. फिल्म को लेकर कई जगह विरोध प्रदर्शन किए गए हैं. इसके विरोध को देखते हुए निर्देशक भंसाली को इसकी रिलीज डेट भी टालनी पड़ी है. इस फिल्म को लेकर विवाद इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि फिल्म के निर्देशक और कलाकारों को धमकी तक दी जा चुकी है. फिल्म के विरोध में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को नाक काट देने की बात कही गई. वहीं रणवीर सिंह को टांगे तोड़ देने की धमकी दी गई.

पद्मावती को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग बयानबाजी बंद करें

शाहरुख खान के सामने आखिर क्यों रो पड़ीं दीपिका पादुकोण, वीडियो हुआ वायरल

https://www.youtube.com/watch?v=f8plkJA116c

Tags