Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सुरक्षा विवाद पर नीतीश का लालू पर तंज, कहा- लोगों में रौब गांठने की मानसिकता

सुरक्षा विवाद पर नीतीश का लालू पर तंज, कहा- लोगों में रौब गांठने की मानसिकता

लालू यादव की सुरक्षा में कटौती को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. नीतीश कुमार ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि लोगों में सुरक्षा का रौब गांठने की मानसिकता है.

Nitish kumar attacks lalu yadav, lalu yadav security, lalu yadav z+ security,
inkhbar News
  • Last Updated: November 28, 2017 17:42:14 IST

पटना. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा राजद सुप्रीमो लालू यादव की सुरक्षा में कटौती के बाद उनके बेटे और बिहार के स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप यादव ने भड़ककर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक ट्वीट के जरिए लालू पर तंज कसा है. नीतीश ने लिखा कि ‘राज्य सरकार द्वारा ‘Z’ Plus और SSG की मिली हुई सुरक्षा के बावजूद केंद्र सरकार से NSG और CRPF के सैकड़ों सुरक्षा कर्मियों की उपलब्धता के जरिए लोगों पर रौब गांठने की मानसिकता, साहसी व्यक्तित्व का परिचायक है!’ नीतीश ने इस ट्वीट के जरिए बिना किसी का नाम लिए लालू पर निशाना साधा है.

गौरतलब है कि सरकार द्वारा कुछ नेताओं समेत 8 वीआईपी लोगों की सुरक्षा में कमी की गई. इसमें लालू यादव भी शामिल थे. लालू की सुरक्षा में बदलाव से नाराज उनके बेटे तेजस्वी ने पीएम मोदी की खाल उधड़वाने का विवादित बयान दे डाला था. तेज प्रताप के इस बयान पर काफी बवाल भी मचा और एक भाजपा सांसद द्वार उनके खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई. बता दें कि तेज प्रताप ने इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को भी घर में घुसकर मारने की धमकी दी थी जिसके बाद सुशील मोदी को अपनी बेटी की शादी का वेन्यू बदलना पड़ा था.

वहीं सरकार द्वार सुरक्षा वापस लिए जाने पर लालू ने कहा कि उनकी सुरक्षा में कमी से यदि उनकी जान को किसी प्रकार का खतरा होता है तो इसके जिम्मेदार सिर्फ पीएम मोदी और नीतीश कुमार होंगे.

तेज प्रताप के खाल उधड़वा देंगे विवादित बयान पर गिरिराज सिंह का पलटवार, बोले महंगा पड़ेगा अपशब्द कहना

लालू यादव की सुरक्षा पर सियासी घमासान, जानें क्या होती है Z+, Z, Y और X कैटेगरी की सुरक्षा

 

Tags