Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दही-चूड़ा खाने LJP दफ्तर पहुंचे नीतीश, नहीं मिले चिराग; लालू ने खास नेताओं को दिया न्यौता

दही-चूड़ा खाने LJP दफ्तर पहुंचे नीतीश, नहीं मिले चिराग; लालू ने खास नेताओं को दिया न्यौता

नीतीश कुमार एलजेपी के दफ्तर पर दही-चूड़ा खाने के लिए पहुंचे थे। जल्दी आने के कारण चिराग पासवान उनसे मिल नहीं पाए। लालू यादव के घर भी दही चूड़ा खाने के लिए नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है।

Nitish Kumar and Lalu yadav
inkhbar News
  • Last Updated: January 14, 2025 14:39:16 IST

पटना। बिहार की राजनीतिक गलियारों में हर साल की तरह मकर संक्रांति की चर्चा है। सभी पार्टियां अपने-अपने कार्यालयों पर दही-चूड़ा भोज करा रही हैं। लालू यादव के घर भी दही चूड़ा खाने के लिए नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। इसके साथ ही चिराग पासवान के घर भी सीएम नीतीश कुमार समेत कई नेता दही-चूड़ा भोज में पहुंचे हैं। बिहार के दही-चूड़ा की हर जगह खूब चर्चा हो रही है।

नीतीश से नहीं मिले चिराग

चिराग पासवान के निमंत्रण पर सीएम नीतीश कुमार दही-चूड़ा भोज में पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार भोज खाने 12 बजे आने वाले थे, लेकिन वे समय से पहले 10 बजे ही एलजेपी के दफ्तर पहुंच गए। ऐसे में पार्टी कार्यालय में चिराग मौजूद नहीं थे। चिराग पासवान की गैरमौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष और राज्य संसदीय मंत्री के अध्यक्ष ने नीतीश से मुलाकात की। सीएम नीतीश से 10 मिनट तक बातचीत की और उसके बाद वे वहां से निकल गए। जल्दी आने के कारण चिराग पासवान उनसे मिल नहीं पाए।

Nitish Kumar

Nitish Kumar

लालू ने खास नेताओं को दिया न्यौता

लालू प्रसाद के 10, सर्कुलर रोड आवास पर होने वाला चूड़ा दही का कार्यक्रम है, जिसकी शुरुआत हो चुकी है. राबड़ी आवास पर लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो चुकी है। लालू ने दही चूड़ा भोज के लिए खास नेताओं को ही निमंत्रण दिया है।

Lalu yadav

Lalu yadav

आपको बता दें कुछ साल पहले लालू आवास पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों के लिए भी खुला रहता था, लेकिन पिछले कुछ साल में हालात बदले और केवल चुनिंदा लोगों को ही लालू परिवार का खास निमंत्रण मिलने लगा।

Also Read-  `नग्न नागाओं को देखकर माथा पीटने लगा यह मुस्लिम एक्टर, बताया जाहिल तो भड़के हिंदुओं ने याद दिला दिया खतना

तलवार लेकर धमकी देते रह गए नागा साधु, मुस्लिम फिरोज ने अपनी बेगम के साथ लगा ली संगम में डुबकी

Tags

bihar news