Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • तीन साल पहले लखनऊ से नोएडा पहुंचा था श्रीकांत, करोड़ों की संपत्ति का है मालिक

तीन साल पहले लखनऊ से नोएडा पहुंचा था श्रीकांत, करोड़ों की संपत्ति का है मालिक

नोएडा, नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसायटी में महिला से बदसलूकी करने के मामले में श्रीकांत त्यागी लगातार सुर्ख़ियों में छाया हुआ है. यूपी से लेकर उत्तराखंड तक उसकी तलाश की जा रही है, साथ ही उसपर 25 हज़ार का इनाम भी रखा गया है. पुलिस ने श्रीकांत की धरपकड़ के लिए सात टीमें बना […]

Noida shrikant tyagi case
inkhbar News
  • Last Updated: August 8, 2022 18:51:21 IST

नोएडा, नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसायटी में महिला से बदसलूकी करने के मामले में श्रीकांत त्यागी लगातार सुर्ख़ियों में छाया हुआ है. यूपी से लेकर उत्तराखंड तक उसकी तलाश की जा रही है, साथ ही उसपर 25 हज़ार का इनाम भी रखा गया है. पुलिस ने श्रीकांत की धरपकड़ के लिए सात टीमें बना दी हैं, हर तरफ उसकी खोज की जा रही है, 25 हजार का उस पर इनाम भी घोषित कर दिया गया है.

वहीं, उसकी आखिरी लोकेशन ऋषिकेश बताई जा रही है, जहां पर उसने अपना सेल फोन तकरीबन 8-10 बार ऑन-ऑफ हुआ था. पुदबंग श्रीकांत त्यागी काफी रसूखदार है. दबंग श्रीकांत त्यागी नोएडा के भंगेल का रहने वाला है, कुछ साल पहले ही नोएडा अथॉरिटी ने भंगेल में उसकी जमीन का अधिग्रहण किया था. इस दौरान श्रीकांत त्यागी के परिवार को भी करोड़ों रुपये का मुआवजा अथॉरिटी की तरफ से मिला था और इन्हीं पैसों से श्रीकांत त्यागी ने कई बड़ी-बड़ी गाड़ियां खरीदीं.

उत्तराखंड में है बड़ा कारोबार

श्रीकांत त्यागी का उत्तराखंड में बड़ा कारोबार है, यहाँ उसके करीब आधा दर्जन फ्लैट हैं. श्रीकांत त्यागी ने ऋषिकेश और हरिद्वार में जमीन भी खरीदी हुई है. हाल ही में त्यागी को CNG पाइप बिछाने का बड़ा ठेका मिला था, इसके अलावा उत्तराखंड में भी उसके पास और भी ठेके के काम हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस वक्त श्रीकांत त्यागी अपने गांव भंगेल में रहा करता था, उस समय उसके घर के बाहर पुलिस की बेरिकेडिंग लगी होती थी. उसके घर के अंदर जाने वाले को बाकायदा मेटल डिटेक्टर से चेक किया जाता था.

ऐसा है त्यागी का रसूख

श्रीकांत त्यागी के घर के बाहर एस्कॉर्ट करने वाली जीप भी लगाई गई थी, जब भी घर से निकलता था तो उसके पीछे एस्कॉर्ट की गाड़ियां चलती थीं. इसके अलावा बड़ी संख्या में बाउन्सर भी उसके साथ चला करते थे. उसके घर पर स्निफ़र डॉग भी थे, त्यागी ने तीन साल पहले अपना गांव भंगेल छोड़ दिया था. जिसके बाद वह ओमैक्स सोसाइटी में रहता था.
खबर के मुताबिक पत्नी की गैरमौजूदगी में श्रीकांत त्यागी की एक महिला मित्र लखनऊ के फ्लैट पर उससे मिलने पहुंची थी, उसी समय अचानक उसकी पत्नी भी वहां पहुंच गई थी.

 

राजस्थान: खाटू श्याम मेले में भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल