नोएडा. noida security guard viral video : उत्तर प्रदेश से सटे नोएडा से एक और मारपीट की खबर सामने आ रही है. दरअसल, नोएडा की एक और सोसाईटी में एंट्री को लेकर सिक्योरिटी गार्ड की लड़ाई हो गई, बस फर्क इतना है कि इस बार यहाँ के निवासी से नहीं बल्कि किसी बाहर वाले से सिक्योरिटी गार्ड की लड़ाई हो गई. दरअसल, नोएडा के सेक्टर 46 की सोसाइटी गार्डन ग्लोरी में आज दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे एक जोमैटो डिलीवरी बॉय पहुंचा, सीसीटीवी कैमरे में ये पूरी घटना कैद हुई है. सोसाईटी के एक बुजुर्ग गार्ड और डिलीवरी बॉय के बीच पहले तो बहस हुई लेकिन फिर देखते ही देखते ये बहस मारपीट में बदल गई.
वहीं, सोसाईटी के गार्ड ने डिलीवरी बॉय पर आरोप लगाया कि जब दोपहर को डिलीवरी बॉय यहां आया तो उसके साथ दो और लोग थे, लेकिन एंट्री एक ने ही की पर तीनों ही अंदर जाना चाहते थे. इसी बात को लेकर जब बुजुर्ग ने उन्हें रोका तो पहले तो वो बहस करने लगे और फिर थोड़ी ही देर में मारपीट शुरू कर दी. वहीं, लड़ाई इतनी हुई कि गार्ड के सर से खून निकलने लगा. गार्ड के शरीर से खून निकलता देख डिलीवरी बॉय सड़क पर लेट गया, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और गार्ड को अस्पताल में भर्ती करवा दिया, यहाँ उसका इलाज किया जा रहा है.
फ़िलहाल, इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच भी कर रही है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, और लोग डिलीवरी बॉय को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं.
‘धनुष-बाण’ से चमकी शिवसेना की किस्मत, दूसरे चुनाव निशानों पर कभी नहीं मिली जीत
भारी बारिश के कारण ग्वालियर शहर की प्यास बुझाने वाली तिघरा डैम हुई पानी से लबालब