Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Noida News: नोएडा में चलती कार में लगी आग, दो लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत

Noida News: नोएडा में चलती कार में लगी आग, दो लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत

नई दिल्ली। नोएडा के सेक्टर 119 में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां आम्रपाली प्लैटिनम सोसाइटी के सामने एक सफेद रंग की स्विफ्ट में अचानक आग लग गई। जिसमें दो लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा शनिवार सुबह 6 बजे के करीब हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस […]

Muzaffarpur Road Accident
inkhbar News
  • Last Updated: November 25, 2023 12:52:24 IST

नई दिल्ली। नोएडा के सेक्टर 119 में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां आम्रपाली प्लैटिनम सोसाइटी के सामने एक सफेद रंग की स्विफ्ट में अचानक आग लग गई। जिसमें दो लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा शनिवार सुबह 6 बजे के करीब हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया है, फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

खबर के अनुसार सफेद रंग की स्विफ्ट कार आज सुबह लगभग 6.08 बजे आम्रपाली प्लैटिनम सोसाइटी के सामने से होकर गुजरी थी। सीसीटीवी में इसकी तस्वीरें भी दिख रही हैं और तीन मिनट बाद अचानक कार में आग लग गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन जाती है और धूं-धूं कर जलने लगती है।

कार में लगी आग

सोसाइटी के बाहर जलती कार देखकर लोगों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कार की आग पर काबू पाया गया। बता दें कि कार में दो पुरुषों के शव बरामद हुए हैं। जो कार में आग लगने के कारण बाहर नहीं आ पाए और उनकी जिंदा जलकर दर्दनाक मृत्यु हो गई। बता दें कि गाड़ी का नंबर गाजियाबाद का बताया जा रहा है।

कार से दो शव बरामद

घटना के बारे में जानकारी देते हुए नोएडा के एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आज सुबह थाना सेक्टर 113 में सूचना आई सेक्टर 119 में आम्रपाली प्लैटिनम की सोसाइटी के सामने एक सफेद रंग स्विफ्ट कार जल रही। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।