Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP: कुख्यात माफिया खान मुबारक की मौत, हरदोई जेल में था बंद

UP: कुख्यात माफिया खान मुबारक की मौत, हरदोई जेल में था बंद

लखनऊ। यूपी के कुख्यात माफिया खान मुबारक की मौत हो चुकी है. ये माफिया यूपी की हरदोई जेल मे काफी लंबे समय से बंद था और इसी जेल मे इसकी मौत हुई। अलर्ट मोड में पुलिस बता दें कि यूपी की हरदोई जेल में बंद माफिया खान मुबारक की मौत से पुलिस काफी अलर्ट मोड […]

कुख्यात माफिया खान मुबारक की मौत, हरदोई जेल में था बंद
inkhbar News
  • Last Updated: June 12, 2023 17:41:14 IST

लखनऊ। यूपी के कुख्यात माफिया खान मुबारक की मौत हो चुकी है. ये माफिया यूपी की हरदोई जेल मे काफी लंबे समय से बंद था और इसी जेल मे इसकी मौत हुई।

अलर्ट मोड में पुलिस

बता दें कि यूपी की हरदोई जेल में बंद माफिया खान मुबारक की मौत से पुलिस काफी अलर्ट मोड पर आ गई है. सूत्रों की माने तो माफिया की जेल में ही काफी बिगड़ गई थी. इसके बाद उसको तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.