Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सहकर्मी महिला के अश्लील फोटो किए वायरल: कांग्रेस विधायक के बेटे पर लगा आरोप

सहकर्मी महिला के अश्लील फोटो किए वायरल: कांग्रेस विधायक के बेटे पर लगा आरोप

बीजेपी नेता ताराचंद बावरिया ने शिकायत की WCL में एकसाथ काम करते थे दोनों संबंधित खबरें कथावाचक कांड के बाद इटावा में मचा जातीय बवाल! अहीर रेजिमेंट के लोग दांदरपुर गांव पर चढ़े, खूब चले पत्थर फिर पुलिस ने भी… ‘मुझे बॉयफ्रेंड बना ले’, शिक्षा देने की जगह सिखाता था डर्टी बातें…Extra Class के बहाने […]

Congress MLA's son accused
inkhbar News
  • Last Updated: January 14, 2023 11:25:01 IST

बीजेपी नेता ताराचंद बावरिया ने शिकायत की

WCL में एकसाथ काम करते थे दोनों

छिंदवाड़ा के परासिया से कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मीकि के बेटे आदित्य वाल्मीकि पर महिला के अश्लील फोटो वायरल करने का आरोप लगा है. बता दें कि आरोप लगाने वाली महिला आदित्य के साथ ही वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में काम करती है. महिला ने कंपनी के अधिकारियों को लेटर लिखकर शिकायत की. जिसके बाद पूर्व विधायक और बीजेपी नेता ताराचंद बावरिया ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को वही लेटर देते हुए शिकायत की है. इसके बाद तुरंत मामले में कार्रवाई शुरू हुई.

पीड़िता ने कंपनी के जनरल मैनेजर को लिखा शिकायत पत्र

बीजेपी के नेता ने कहा है कि, इस कृत्य की वजह से नारी जाति का अपमान हुआ है और मर्यादा का उल्लंघन भी. वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के लोकल मैनेजमेंट ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. पीड़ित महिला ने कंपनी के एरिया जनरल मैनेजर को लेटर लिखकर शिकायत की थी.

पीड़िता को डराया और धमकाया गया

बीजेपी नेता ने कहा है कि इस घटना की जांच कराकर दोषी पर उचित कार्रवाई कराई की जाए, जिससे भविष्य में कभी ऐसी घटना दोबारा न हो. बता दें कि पीड़ित महिला को डराया और धमकाया गया है और इस वजह से पीड़िता को न्याय नहीं मिल पा रहा है. अगर एक हफ्ते में कार्रवाई नहीं हुई तो जन आंदोलन किया जाएगा. बीजेपी के नेता ने केंद्रीय कोयला मंत्री से लेकर सीएमडी, महिला आयोग और पुलिस अधीक्षक को भी शिकायत की कॉपी भेजी है.