Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ओडिशा: चावल नहीं बनाने पर पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी पुलिस हिरासत में

ओडिशा: चावल नहीं बनाने पर पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी पुलिस हिरासत में

भुवनेश्वर: ओडिशा के संबलपुर जिले के जमनकीरा थाना क्षेत्र के नुआढ़ी गांव एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां चावल नहीं पकाने पर अपनी पत्नी को ही पीट-पीटकर जान से मार दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मनकीरा थाना क्षेत्र के नुआढ़ी गांव पंहुचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके […]

man killed wife
inkhbar News
  • Last Updated: May 9, 2023 13:28:03 IST

भुवनेश्वर: ओडिशा के संबलपुर जिले के जमनकीरा थाना क्षेत्र के नुआढ़ी गांव एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां चावल नहीं पकाने पर अपनी पत्नी को ही पीट-पीटकर जान से मार दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मनकीरा थाना क्षेत्र के नुआढ़ी गांव पंहुचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद आरोपी को हिरासत में लिया है। यह मामला बीते रविवार की रात नुआढ़ी गांव में हुई है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी की पहचान संबलपुर जिले के जमनकीरा थाना क्षेत्र के नुआढ़ी गांव का रहने वाला सनातन धरुआ (40) के रूप में हुई है, जबकि उसकी मृत पत्नी की पहचान पुष्पा धरुआ (35) के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि सनातन धरुआ और पुष्पा धरुआ की एक बेटा और एक बेटी है. उनकी बेटी घरेलू सहायिका के रूप में कुचिंडा में काम करती है, जबकि बेटा बीते रविवार की रात अपने दोस्त के घर में सो गया था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पति सनातन धरुआ जब घर लौटा तो पत्नी पुष्पा धरुआ ने सिर्फ सब्जी बनाकर रखी हुई थी, चावल नहीं. इसी वजद से दोनों के बीच बहस हो गई और बहस इतनी बढ़ गई कि सनातन धरुआ ने अपनी पत्नी पर हमला कर दिया, और पीट-पीटकर पत्नी को जान से मार दिया। इस घटना का पता तब चला जब मृत महिला का बेटा अपने दोस्त के घर से लौटा. इसके बाद जैसे ही घर खोला तो देखा कि मां का शव जमीन पर पड़ा हुआ है. इस बात की सूचान पुलिस को दी तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पति सनातन धरुआ को हिरासत में ले लिया है।

इस संबंध में जामंकीरा थाना के प्रभारी निरीक्षक प्रेमजीत दास ने बताया कि बीते सोमवार के दिन शव का पोस्टमार्टम किया गया और आरोपी पति सनातन धरुआ को हिरासत में ले लिया गया है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “