पटना: लोगों के अंदर ममता मानो मर गई है। प्रेम में पड़ कर लोग इस हद तक पागल हो जाते हैं कि अपने बाकी सभी रिश्ते भूल जाते हैं। बिहार के मुजफ्फरनगर में एक एसी घटना हुई जिसे सुनकर आप चौक जाएंगे। दरअसल, मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग मोहल्ले में एक मां ने अपनी ही बच्ची की रसोई के चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।
हालांकि महिला को रामपुर हरि थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि महिला का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला ने क्राइम पेट्रोल देखने के बाद वारदात को अंजाम दिया।
दरअसल, घटना 24 अगस्त की है। आरोपी महिला काजल लाल सूटकेस लेकर घर से निकली और लोगों से कहा कि वह अपनी बहन की बर्थडे पार्टी में जा रही है, जिसके बाद वह दूसरा बैग लेकर घर से निकल गई। घटना को अंजाम देने के लिए मां ने किचन में रखे चाकू का इस्तेमाल किया और फिर बेटी को बैग में भरकर बाहर फेंक दिया और फरार हो गई।
बताया जा रहा है कि आरोपी महिला काजल का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन बच्चे को लेकर दोनों के बीच अनबन रहती थी, जिसके चलते प्रेमी ने कई बार कहा था कि उसे अकेले आना होगा और फिर शादी करनी होगी। इसके बाद आरोपी महिला ने खुद ही बेटी को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और बड़ी खौफनाक वारदात को अंजाम दिया, लेकिन घटना के दो दिन बाद ही वह पकड़ी गई।
मामले में सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया है कि मासूम बच्ची की हत्या मामले में मिले सैंपल और चाकू की एफएसएल रिपोर्ट आरोपी के सैंपल से मेल खा गई। इस मामले में प्रेमी की कोई भूमिका नहीं पाई गई है। हत्या के बाद काजल कुमारी फरार हो गई थी। उसे रामपुर हरि थाना क्षेत्र स्थित उसके प्रेमी के घर से पकड़ा गया है। महिला ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।