Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बाप रे! खान सर की कलाई पर छात्राओं ने बांधी 10,000 राखियां, टूटा रिकॉर्ड

बाप रे! खान सर की कलाई पर छात्राओं ने बांधी 10,000 राखियां, टूटा रिकॉर्ड

पटना: खान सर पटना के एक ऐसे शिक्षक हैं, जिनका नाम ही सुर्खियों का विषय है। हालांकि, आज हम उनके नाम के बारे में नहीं बल्कि उनके छात्रों के स्नेह के बारे में बताएंगे। आज रक्षाबंधन का दिन है और इस दिन खान सर की हजारों छात्राएं उन्हें राखी बांधने उनके सेंटर पहुंचती हैं। हर […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: August 20, 2024 05:10:43 IST

पटना: खान सर पटना के एक ऐसे शिक्षक हैं, जिनका नाम ही सुर्खियों का विषय है। हालांकि, आज हम उनके नाम के बारे में नहीं बल्कि उनके छात्रों के स्नेह के बारे में बताएंगे। आज रक्षाबंधन का दिन है और इस दिन खान सर की हजारों छात्राएं उन्हें राखी बांधने उनके सेंटर पहुंचती हैं। हर साल की तरह इस बार भी खान सर की कलाई पर हजारों प्यार भरी राखियां बांधी गईं। रक्षाबंधन के मौके पर खान सर की कोचिंग में कदम रखना भी मुश्किल हो जाता है। छात्रों की भीड़ उनकी कोचिंग में उमड़ पड़ती है।

देखें वीडियो 

खान सर क्रीम रंग की शेरवानी और लाल रंग का दुपट्टा पहनकर राखी बंधवाने के लिए अपनी कोचिंग पहुंचे। हाथ में माइक लेकर सभी से बात भी करते हैं कि कोई बहन छूट तो नहीं गई। खान सर हर छात्र का ख्याल रखते हैं ताकि सभी राखी बंधवाकर चले जाएं। खान सर हर साल राखियां बंधवाने का अपना रिकार्ड तोड़ते है। इस बार भी खान सर की कलाई पर करीब 10 हजार राखियां बंधी हैं, पिछले साल भी करीब सात हजार राखियां बंधी थीं।

पढ़ाने के स्टाइल से हैं मशहूर 

आपको बता दें कि खान सर अपनी पढ़ाने के तरीके के लिए देश-विदेश में मशहूर हैं। खान सर अपनी कोचिंग में पढ़ने वाली सभी लड़कियों को अपनी बहन कहते हैं। ये बहनें खान सर को राखी बांधने आती हैं। इस दिन कोचिंग में खास इंतजाम किए जाते हैं। खान सर सभी के पास जाकर राखी बंधवाते हैं।

ये भी पढ़ें:- Bihar: विपक्ष के संग आए चिराग पासवान, UPSC लेटरल एंट्री के मुद्दे पर ये क्या बोले