अयोध्या। उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और फफक कर रो पड़े। दरअसल अयोध्या में दलित लड़की की निर्मम हत्या के मामले में अवधेश प्रसाद ने शनिवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। सपा सांसद का रोने वाला वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है।

फूट-फूटकर रोए सपा सांसद

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और दलित लड़की की हत्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए फफक कर रो पड़े। इस दौरान अवधेश प्रसाद ने कहा,  हे राम सीता मैया…हम बेटियों को बचाने में असफल रहे। इतिहास क्या होगा। आखिर कैसे बेटियों के साथ ये सब हो गया। सपा सांसद ने रोते हुए कहा अगर बेटी को न्याय नहीं मिला तो इस्तीफा दे दूंगा। सांसद को भरी कॉन्फ्रेंस में इस तरह रोता देख हर कोई हैरान रह गया। उन्होंने कहा लोकसभा जाने दो..पीएम के सामने बात रखुंगा।

देखें वीडियो

खून से लथपथ मिला लड़की का शव

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम से लापता लड़की का शव अयोध्या में नग्न अवस्था में मिला। पुलिस को लड़की के शव के पास खून से लथपथ कपड़े भी मिले। इसके बाद पुलिस को शक हुआ कि लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने मामले में एक युवक को भी हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ेंः- महाकुंभ भगदड़ मामले में मिला साजिश का एंगल, 49 की जान लेने वाले पापी की तलाश में जुटी योगी की पुलिस, खंगालेगी 16000 नंबर

ट्रंप का ट्रेड वॉर शुरू! कनाडा, मैक्सिको पर लगाया 25 % टैरिफ, गुस्से से लाल हुए ट्रूडो