Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • MP Crime One Sided Lover : एकतरफा पागल प्रेमी ने यूनिवर्सिटी के सामने से ही छात्रा को किडनैप कर किया दुष्कर्म

MP Crime One Sided Lover : एकतरफा पागल प्रेमी ने यूनिवर्सिटी के सामने से ही छात्रा को किडनैप कर किया दुष्कर्म

MP Crime One Sided Lover  नई दिल्ली, MP Crime One Sided Lover  मध्यप्रदेश से जो घटना सामने आ रही है उससे सुरक्षा और कानून व्यवस्था दोनों पर ही सवाल उठ रहे है. जहां एक एकतरफ़ा आशिक़ छात्रा को उसके विश्वविद्यालय के आगे से ही उठा कर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी का […]

MP Crime One Sided Lover :
inkhbar News
  • Last Updated: February 24, 2022 17:43:06 IST

MP Crime One Sided Lover 

नई दिल्ली, MP Crime One Sided Lover  मध्यप्रदेश से जो घटना सामने आ रही है उससे सुरक्षा और कानून व्यवस्था दोनों पर ही सवाल उठ रहे है. जहां एक एकतरफ़ा आशिक़ छात्रा को उसके विश्वविद्यालय के आगे से ही उठा कर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.

आरोपी का दोस्त भी था शामिल

दिल दहला देने वाली ये घटना मध्यप्रदेश के ग्वालियर से है. जहां एक युवक ने लड़की को उसके विश्वविद्यालय के सामने से किडनैप कर लिया. अपहरण के बाद वह छात्रा को जयपुर ले गया. और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपी युवक के साथ उसका एक दोस्त भी था. जिसे भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

16 साल की छात्रा को विश्वविद्यालय से उठाया

जानकारी के अनुसार एक 16 साल की लड़की दो दिन पहले लापता हो गयी थी. उसके परिवार ने इस बात की शिकायत दर्ज़ करवाई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत ही लड़की की तलाश करनी शुरू कर दी. पुलिस को मिली खबर के अनुसार लड़की को कुछ लड़के मिलकर जयपुर ले गए थे. इसके बाद पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के नेतृत्व में एक टीम को गठित कर तुरंत ही जयपुर के लिए रवाना किया गया.

आरोपी हुआ गिरफ्तार

जयपुर में छापेमारी के दौरान पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया. मामले में अब तक आकाश नाम के आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. पूछताछ से पता चला कि ये पूरा मामला एक तरफ़ा लड़की ने युवक पर उसे अपहरण करने और उसके साथ दुष्कर्म करने का भी आरोप लगाया है. आरोपी आकाश के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज़ कर लिया है. अब मामले में कार्रवाई भी की जा रही है. हालांकि पुलिस द्वारा लड़की को ढूंढ निकाला गया लेकिन इस मामले से पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं.

 

यह भी पढ़ें:

Jio Vs Airtel Vi Recharge: जियो का सस्ता ऑफर, 1 रुपये वाले प्लान में 30 दिन वैलिडिटी, 100 MB डेटा

India News Manch Vijay Diwas Ranbankure 50 साल पहले बांग्लादेश में भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटाई