नई दिल्ली, बीते दिनों असदुद्दीन ओवैसी पर हमला किया गया, अब इस हमले का नया वीडियो सामने आ गया है. इस वीडियो में ओवैसी की गाड़ी दिख रही है, साथ ही हमलावर भी हमला करते हुए नज़र आ रहे हैं.
ओवैसी पर हमले के नए वीडियो में उनकी सफेद कार के आगे भी दो गाड़ी दिख रही हैं. ओवैसी की कार तीसरे नंबर पर बताई जा रही है, जिसके धीरे होते ही हमलावर गोली चलाता है. ओवैसी की गाड़ी तेज़ी से आगे जाती है लेकिन थोड़ी ही देर में यू टर्न लेकर वापस लौट जाती है.
इस मामले में आरोपित सचिन ने अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि ओवैसी हिंदू विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है. आरोपित सचिन ने कहा कि ओवैसी ने बीते दिनों ताजमहल है और कुतुब मीनार का बाप-दादाओं के होने का बयान दिया था जिसे सुनकर उसे गुस्सा आ गया और उसने उनपर हमला कर दिया.