Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Oxygen shortage in Goa : गोवा अस्पताल में चार घंटे में ऑक्सीजन की कमी से 26 की मौत, स्वास्थ्य मंत्री ने हाईकोर्ट से निष्पक्ष जांच की मांग की

Oxygen shortage in Goa : गोवा अस्पताल में चार घंटे में ऑक्सीजन की कमी से 26 की मौत, स्वास्थ्य मंत्री ने हाईकोर्ट से निष्पक्ष जांच की मांग की

Oxygen Shortage in Goa : मंगलवार को गोवा के मेडिकल कॉलेज में  राज्य के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से चार घंटे में 26 लोगों की मौत हो गई. अब इस मामले में हाईकोर्ट से निष्पक्ष जांच की अपील गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने की है. उन्होंने मंगलवार को कहा है कि गोवा में कई कोरोना संक्रमितों की मौत ऑक्सीजन सप्लाई की कमी की वजह से हो गयी. मैं मुंबई हाईकोर्ट से मांग करता हूं कि इस पूरे मामले की जांच करें और दोषी को सजा दें.

Oxygen shortage in Goa
inkhbar News
  • Last Updated: May 12, 2021 11:38:57 IST

पणजी. मंगलवार को गोवा के मेडिकल कॉलेज में  राज्य के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से चार घंटे में 26 लोगों की मौत हो गई. गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने अब इस मामले में हाईकोर्ट से निष्पक्ष जांच की अपील की है. उन्होंने मंगलवार को कहा है कि गोवा में कई कोरोना संक्रमितों की मौत ऑक्सीजन सप्लाई की कमी की वजह से हो गयी. मैं मुंबई हाईकोर्ट से मांग करता हूं कि इस पूरे मामले की जांच करें और दोषी को सजा दें.

ऑक्सीजन की कमी की वजह से यह मौत हुई है. यह मौत 2 बजे से लेकर सुबह के छह बजे के बीच हुई है. इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं और जांच की मांग की है.

स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार, मंगलवार को सुबह 2 से 6 बजे के बीच, 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई. तब तक अस्पताल को ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति नहीं मिली थी. राणे ने कहा, “हमें 1,200 (जंबो) सिलेंडर की जरूरत है, लेकिन कल हमें केवल 400 मिले.”

राज्य के मुख्यमंत्री ने यह बात मानी है कि ऑक्सीजन की सप्लाई में अभी भी परेशानिया हैं हालांकि उन्होंने कहा है कि अब राज्य में ऑक्सीजन की कोई किल्लत नहीं है.स्वास्थ्य मंत्री राणे ने सीएम के दौरे के बाद मीडिया से बातचीत में माना कि जीएमसीएच में सोमवार को मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई कम रह गई थी.

हमें सोमवार को 1200 बड़े सिलिंडरों की जरूरत थी जबकि हमें सिर्फ 400 सिलिंडर ही मिले थे. उन्होंने मांग की है कि ऑक्सीजन सप्लाई पर एक श्वेत पत्र तैयार करना चाहिए. राज्य सरकार ने तीन नोडल अधिकारियों की एक टीम बनायी जिसे जीएमसीएज में ऑक्सीजन की कमी की जानकारी मुख्यमंत्री को देनी चाहिए थी ताकि हमें सही समय पर ऑक्सीजन मिलता. अब इस मौत के लिए कौन जिम्मेदार है, उसे सामने लेकर आना चाहिए.

गोवा पिछले दो महीनों में अभूतपूर्व कोविड वृद्धि का सामना कर रहा है. राज्य में वर्तमान में 32,262 सक्रिय कोविड मामले हैं, राज्य में महामारी के प्रकोप से 1,729 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है.

Amitabh Bachchan Corona Donation : अमिताभ बच्चन ने कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए दान किए 15 करोड़ रुपये, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

India Covid Latest Updates : पिछले 24 घंटों में कोरोना से 4,205 लोगों की मौत, 3.48 लाख मिले नए मामले

Tags