Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Pakistani citizen: पंजाब की सीमा में घुसे पाकिस्तानी को बीएसएफ ने दबोचा

Pakistani citizen: पंजाब की सीमा में घुसे पाकिस्तानी को बीएसएफ ने दबोचा

चंडीगढ़: पंजाब के फिरोजपुर जिले में गजनी वाला गांव के निकट अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी रविवार को दी है। बीएसएफ के अधिकारी ने क्या कहा? बीएसएफ के अधिकारी ने जानकारी देते […]

Pakistani citizen
inkhbar News
  • Last Updated: October 8, 2023 14:09:40 IST

चंडीगढ़: पंजाब के फिरोजपुर जिले में गजनी वाला गांव के निकट अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा गया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी रविवार को दी है।

बीएसएफ के अधिकारी ने क्या कहा?

बीएसएफ के अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि पाकिस्तानी नागरीक अनजाने में सीमा पार कर भारत की सीमा में आ गया, जैसे ही इस बात की मिली तो भारती सैनिकों ने पाकिस्तानी नागरीक को दबोच लिया। जब जांच पड़ताल की गई तो उसके पास से कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है।

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिक अनजाने में सीमा पार कर भारत आ गया है. हालांकि उसके पास से कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तान रेंजर्स से संपर्क करने के बाद इस संबंध में कड़ा विरोध दर्ज कराया है। अधिकारी के अनुसार पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक को बाद में मानवीय आधार के तौर पर पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन