पटना: बिहार के किशनगंज जिले के ठाकुरगंज से करीब बीस किलोमीटर दूर दार्जिलिंग जिले के पानी टंकी बॉर्डर पर एक पाकिस्तानी महिला को उसके बेटे के साथ गिरफ्तार किया गया है. एसएसबी की पूछताछ के दौरान पता चला कि महिला का नाम शाहिस्ता हनीफ और उसके बेटे का नाम मोहम्मद आर्यन है जो पाकिस्तानी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी महिला शाइस्ता हनीफ और उनके बेटे मोहम्मद आर्यन दोनों नेपाल से भारत आ रहे थे तभी पानीटंकी सीमा पर तैनात एसएसबी के बीआईटी कर्मी ने उसे रोककर उसको अपना पहचान पत्र दिखाने को कहा, लेकिन भारत आने का वीजा उसके पास नहीं था. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एसएसबी ने उसे पकड़ लिया. चेकिंग के दौरान एसएसबी ने उसके पास से पाकिस्तानी पासपोर्ट भी बरामद किया है. वहीं कागजी कार्रवाई करने के बाद दोनों पाकिस्तानी को एसएसबी ने खोरीबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया और आगे की अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।
एसएसबी के मुताबिक पाकिस्तानी महिला शाइस्ता हनीफ की उम्र 62 वर्ष है, जबकि उसके बेटे मोहम्मद आर्यन का उम्र 11 वर्ष है. दोनों पाकिस्तान के कराची शहर के रहने वाले हैं और इनके हवाले से एसएसबी ने पाकिस्तानी पासपोर्ट भी बरामद किया हैं. बरामद किए गए हनीफ के पासपोर्ट पर एबी6787504 नंबर अंकित है, जबिक आर्यन के पासपोर्ट पर एफएम9991713 है। दोनों को खोरीबाड़ी पुलिस आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश करेगी।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन