Pahalgam Terror Attack: पहलगाम अटैक में मारे गए यूपी के कानपुर के शुभम की पत्नी पूरी तरह बिखर चुकी है। उसने सरकार से मांग की है कि पाकिस्तान को ही खत्म कर दो। अगर पाकिस्तान नहीं रहेगा तो फिर आतंक खुद खत्म हो जाएगा। जो लोग नाम-धर्म पूछकर गोली मारते हैं, इन्हें जीने का हक़ नहीं है। शुभम की पत्नी ऐशन्या ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि इतना संवेदनशील इलाका है लेकिन वहां न पुलिस थी न आर्मी।
ऐशन्या का कहना है कि मैं और शुभम बेहद खुश थे। आतंकी AK-47 लेकर आए थे। हमें लगा कि कोई शूटिंग गेम वाला होगा। आकर पूछने लगा कि हिन्दू है या मुस्लिम? हमें लगा कि ये लोग ऐसे ही मजाक कर रहे हैं। जैसे ही हमने बताया कि हिन्दू है, सीधे शुभम के कनपटी पर गोली मार दी। शुभम के चेहरे पर सिर्फ खून ही खून के छींटे थे। ऐशन्या ने आगे कहा कि वहाँ पर कुछ हिन्दुओं ने मुस्लिम बनकर अपनी जान बचा ली लेकिन मेरा पति खुद को हिन्दू कहकर जान गवां दिया। पहली गोली खाकर उसने कितनों को भागने और संभलने का मौका दिया। उसे शहीद का दर्जा मिलना चाहिए।
इससे पहले ऐशन्या ने सीएम योगी से कहा था कि उन्हें अपने पति की मौत का कड़ा बदला चाहिए। शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि देने जब सीएम योगी पहुंचे तो ऐशन्या दहाड़ मारकर रोने लगी। सीएम योगी ने भरोसा दिलाया कि भारत सरकार आतंकवाद को नेस्तनाबूत करेगी। उनके ताबूत में आखिरी कील ठोकने की शुरुआत हो चुकी है।
आर्मी ने ब्लास्ट से उड़ाया 6 आतंकियों का घर, 500 से ज्यादा बांग्लादेशी घुसपैठियों पर एक्शन