Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Bengal : पंचायत चुनाव से पहले गरजे अभिषेक, पंचायत प्रधान से मांगा इस्तीफ़ा

Bengal : पंचायत चुनाव से पहले गरजे अभिषेक, पंचायत प्रधान से मांगा इस्तीफ़ा

कोलकाता : पंचायत चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सक्रिय हो गए हैं. जहां उन्होंने अब भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शनिवार(17 दिसंबर) को अभिषेक ने भाजपा के गढ़ कहलाने वाले रानाघाट में कटला-1 पंचायत के धनीचा ग्राम प्रधान को उनके पद से इस्तीफा देने का निर्देश दिया […]

abhishek banerjee
inkhbar News
  • Last Updated: December 17, 2022 17:10:29 IST

कोलकाता : पंचायत चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने सक्रिय हो गए हैं. जहां उन्होंने अब भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शनिवार(17 दिसंबर) को अभिषेक ने भाजपा के गढ़ कहलाने वाले रानाघाट में कटला-1 पंचायत के धनीचा ग्राम प्रधान को उनके पद से इस्तीफा देने का निर्देश दिया है.

मांगा इस्तीफ़ा

अभिषेक ने कहा- “वह आखिरी बार गांव कब गये थे? मैं जानना चाहता हूं… मुखिया चार साल से गांव नहीं गये थे? आप पद पर क्यों हैं? सोमवार सुबह तक पंचायत प्रधान पार्थ प्रतिम डे अपना त्याग पत्र मुझे भेज देंगे. इसके बाद नए पंचायत प्रधान बनाए जाएंगे.” गौरतलब है कि इसके पहले अभिषेक बनर्जी कांथी में जनसभा की थी. जनसभा से पहले उन्होंने पूरे गाँव का दौरा किया था जहां गांववालों ने घर टूटा होने की शिकायत की थी. गांववालों की शिकायत थी कि पंचायत की ओर से कोई मदद नहीं दी जाती है. इस पर अभिषेक बनर्जी ने तीन पंचायत प्रधानों को इस्तीफा देने का निर्दश दिया था.

भाजपा को बताया साइबेरियन पक्षी

अभिषेक बनर्जी ने रानाघाट में भाजपा का कचरा हटायें का नारा भी दिया था. उन्होंने कहा था कि भाजपा को हटाने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा था कि ‘उनकी पार्टी में निजी स्वार्थ के लिए शामिल होने की कोशिश करने वालों के लिए दरवाजा खुला है वह चाहें तो अभी पार्टी छोड़कर चले जाएं. साल 2011, 2014 में नदिया से तृणमूल जीती थी लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि रानाघाट ने मुंह फेर लिया?’

इसके बाद उन्होंने भाजपा को साइबेरियन पक्षी बताते हुए कहा- ‘जब चुनाव आता है तो वे आते हैं और चुनाव खत्म होने जाते हैं. अब मैं तृणमूल का अखिल भारतीय महासचिव हूं और जब आप मुझे कॉल करेंगे तब मैं आपको मिलूंगा. अगर मैं गलत हूं तो कृपया मुझे क्षमा करें क्योंकि मैं वोट लेने नहीं आया हूं. मैं राजनीतिक सभा करने आया हूं. ”

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव