Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • राधा रानी विवाद में पंडित प्रदीप मिश्रा ने नाक रगड़कर मांगी माफ़ी, Video

राधा रानी विवाद में पंडित प्रदीप मिश्रा ने नाक रगड़कर मांगी माफ़ी, Video

मथुरा। कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने राधा रानी के जन्मस्थान और उनके विवाह से जुड़े विवादित बयान पर माफ़ी मांग ली है। प्रदीप मिश्रा शनिवार को अचानक बरसाना पहुंचे और राधा रानी मंदिर में नाक रगड़कर माफ़ी मांगी। इसके बाद मंदिर से बाहर निकलकर उन्होंने हाथ जोड़कर ब्रजवासियों का वंदन किया। लाडली जी ने बुलाया है […]

प्रदीप मिश्रा ने नाक रगड़कर माफ़ी मांगी
inkhbar News
  • Last Updated: June 29, 2024 15:43:00 IST

मथुरा। कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने राधा रानी के जन्मस्थान और उनके विवाह से जुड़े विवादित बयान पर माफ़ी मांग ली है। प्रदीप मिश्रा शनिवार को अचानक बरसाना पहुंचे और राधा रानी मंदिर में नाक रगड़कर माफ़ी मांगी। इसके बाद मंदिर से बाहर निकलकर उन्होंने हाथ जोड़कर ब्रजवासियों का वंदन किया।

लाडली जी ने बुलाया है

प्रदीप मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुआ कहा कि उन्हें लाडली जी ने यहां आने के लिए इशारा किया। मेरी वाणी से किसी को चोट पहुंची है तो, मैं माफ़ी मांगता हूं। ब्रजवासियों के चरणों में दंडवत माफ़ी चाहता हूं। लाडली जी और बरसाना सरकार मुझे माफ़ कर दें। सभी महंत, धर्माचार्य और आचार्य से मैं क्षमा चाहता हूं। सभी लोग राधे-राधे कहिये।

जानिए क्या है मामला

कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने अपने एक प्रवचन में कहा था कि राधा रानी कृष्ण की 16 हजार 108 पत्नियों में शामिल नहीं है। राधा के पति का नाम अनय घोष, उनकी सास का नाम जटिला और ननद कुटिला था। राधा रानी बरसाने की रहने वाली नहीं है, वो रावल की थीं। बरसाना में राधा जी के पिता की कचहरी थी, जहां वो साल में एक बार जाती थी।