Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • parking charge: दिल्ली में देना होगा दुगना पार्किंग चार्ज, प्रदूषण के चलते एनडीएमसी का फैसला

parking charge: दिल्ली में देना होगा दुगना पार्किंग चार्ज, प्रदूषण के चलते एनडीएमसी का फैसला

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पलूशन के बढ़ते स्तर को देखते हुए नई दिल्ली नगर परिषद ने पार्किंग शुल्क में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. पार्किंग के लिए अब लोगों को दुगना चार्ज देना पड़ेगा. 31 जनवरी 2024 तक यह बढ़ोतरी लागू रहेगी. एनडीएमसी ने सीएक्यूएम के दिशानिर्देश के आधार पर यह फैसला लिया […]

air pollution
inkhbar News
  • Last Updated: November 14, 2023 13:04:36 IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पलूशन के बढ़ते स्तर को देखते हुए नई दिल्ली नगर परिषद ने पार्किंग शुल्क में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. पार्किंग के लिए अब लोगों को दुगना चार्ज देना पड़ेगा. 31 जनवरी 2024 तक यह बढ़ोतरी लागू रहेगी. एनडीएमसी ने सीएक्यूएम के दिशानिर्देश के आधार पर यह फैसला लिया है।

अब देना पड़ेगा दोगुना

अब कार पार्किंग के लिए बीस रुपये प्रति घंटे की बजाय चालीस रुपये प्रति घंटे देने होंगे, जबिक दोपहिया वाहन के लिए दस रुपये प्रति घंटे की बजाय बीस रुपये प्रति घंटे देने होंगे। वहीं अब कार के लिए मासिक पार्किंग शुल्क दो हजार के बजाया चार हजार देना होगा, जबकि दो पहिया वाहन चालकों को मासिक पार्किंग शुल्क एक हजार की बजाय दो हजार देना होगा। बढ़ाए गए यह शुल्क 31 जनवरी 2024 तक लागू रहेंगे।

मार्केट एसोसिएशन ने जताई नाराजगी

आपको बता दें कि आईएनए मार्केट, लक्ष्मीबाई नगर, खान मार्केट, सरोजनी नगर, नेहरू पैलेस, यशवंत पैलेस, चाणक्यपुरी जैसी पार्किंग के लिए दोगुना शुल्क लोगों को देना होगा. इस इलाके में बहुत मात्रा में लोग आते हैं और यहां पार्किंग शुल्क बढ़ाने पर मार्केट एसोसिएशन ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ दिखावटी है क्योंकि 2011 में एनडीएमसी ने जब पार्किंग के दाम बढ़ाए थे तो सुप्रीम कोर्ट ने इसको लेकर कहा था कि जो व्यक्ति लाखों की गाड़ी में खान जैसी मार्केट में आ रहा है उसे क्या फर्क पड़ता है कि पार्किंग शुल्क बीस रुपये हो या चालीस रुपये।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन