Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Patna Blast: मोदी की सभा में ब्लास्ट, 4 दोषियों को फांसी, 2 को आजीवन कारावास

Patna Blast: मोदी की सभा में ब्लास्ट, 4 दोषियों को फांसी, 2 को आजीवन कारावास

पटना. Patna Blast पटना के गांधी मैदान में 2013 में हुए बमबलास्ट मामलें में कोर्ट ने कुल 9 दोषियों को सज़ा सुनाई है. अदालत ने इस मामलें में 4 दोषियों को फांसी की सज़ा, वहीं, 2 लोगो को आजीवन कारावास और 2 अन्य लोगो को 10-10 साल की सज़ा दी है. इसके साथ ही एक […]

Patna Blast
inkhbar News
  • Last Updated: November 1, 2021 17:28:48 IST

पटना. Patna Blast पटना के गांधी मैदान में 2013 में हुए बमबलास्ट मामलें में कोर्ट ने कुल 9 दोषियों को सज़ा सुनाई है. अदालत ने इस मामलें में 4 दोषियों को फांसी की सज़ा, वहीं, 2 लोगो को आजीवन कारावास और 2 अन्य लोगो को 10-10 साल की सज़ा दी है. इसके साथ ही एक दोषी को 7 साल की सज़ा सुनाई गई है. आपको बता दें यह सज़ा NIA कोर्ट के ने सुनाई है. इससे पहले भी कोर्ट ने अक्टूबर माह में 10 आरोपियों को दोषी करार दिया था.

गाँधी मैदान ब्लास्ट 
पटना के गाँधी मैदान में 27 अक्टूबर 2013 को बीजेपी की आयोजित हुंकार रैली में बम धमाका हुआ था, जिसमें करीब 6 लोगो की मौत हुई थी और 80 से अधिक लोग घायल हुए थे. इस रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करने वाले थे. लेकिन उनके पहुंचने से 20 मिनट पहले दोषियों ने गांधी मैदान में बम ब्लास्ट को अंजाम दिया था.

यह भी पढ़ें:

अखिलेश यादव ने जिन्ना को बताया ‘भारत के स्वतंत्रता आंदोलन का नायक’, भाजपा ने घेरा

School Open in Delhi: डेढ़ साल बाद दिल्ली में खुले सरकारी स्कूल, कोरोना प्रोटोकॉल का हुआ पालन

 

 

Tags