Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • टीचर की पिटाई का ये अंदाज़ देख आपकी भी रूह काँप जाएगी, केस दर्ज

टीचर की पिटाई का ये अंदाज़ देख आपकी भी रूह काँप जाएगी, केस दर्ज

पटना, बिहार की राजधानी पटना से एक बेहद ही खौफनाक मामला सामने आया है, जहां एक कोचिंग टीचर ने पांच साल के बच्चे की इतनी बुरी तरह से पिटाई की कि वह बेहोश ही हो गया. आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं इस मामले की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर […]

Patna teacher video
inkhbar News
  • Last Updated: July 4, 2022 18:49:32 IST

पटना, बिहार की राजधानी पटना से एक बेहद ही खौफनाक मामला सामने आया है, जहां एक कोचिंग टीचर ने पांच साल के बच्चे की इतनी बुरी तरह से पिटाई की कि वह बेहोश ही हो गया. आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं इस मामले की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें टीचर मासूम बच्चे को बुरी तरह पीटता हुआ नजर आ रहा है. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामला संज्ञान में लेते हुए केस दर्ज कर लिया है और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है.

कठोर शिक्षक की हुई पहचान

जानकारी के मुताबिक, यह मामला राजधानी पटना के जया कोचिंग क्लास का है. जया कोचिंग सेंटर में बच्चे की बेरहमी से पिटाई करता हुआ एक टीचर इस समय तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में टीचर मासूम बच्चे को एक डंडी से पीटता चला जाता है, वह इतनी बुरी तरीके से बच्चे को पीटता है कि लकड़ी तक टूट जाती है लेकिन टीचर का गुस्सा शांत नहीं होता. इसके बाद टीचर उस बच्चे के मुंह पर चांटे और घूंसे बजाते हुए उसके बाल खींचने लगता है. इस दौरान बच्चा दर्द से रोता-रोता ज़मीन पर गिर पड़ता है और बेहोश हो जाता है.

शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज

कोचिंग में बेहोश होने के बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं जिस शिक्षक ने बच्चे की इतनी बेरहमी से पिटाई की है, उसकी पहचान जय कोचिंग क्लास के टीचर छोटू के रूप में हुई है. कोचिंग संचालक का कहना है कि छोटू को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है, इस वजह से उसे बच्चे पर काफी ज्यादा गुस्सा आ गया और उसने बच्चे को इतना पीट दिया. दूसरी ओर, मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने भी केस दर्ज कर लिया है और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है.

 

कन्हैया लाल हत्याकांड: बीजेपी नेता को मिली जान से मारने की धमकी,पुलिस ने दी सुरक्षा