Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • होटल में लड़की के साथ नंगा दिखा पटना इस्कॉन का अध्यक्ष, Video वायरल होने से बिहार में हड़कंप

होटल में लड़की के साथ नंगा दिखा पटना इस्कॉन का अध्यक्ष, Video वायरल होने से बिहार में हड़कंप

पटना। रविवार रात पटना स्थित इस्कॉन मंदिर जंग का अखाड़ा बन गया। साधुओं के दो गुट आपस में ही सिर फुटव्वौल करने लगे। भागलपुर इस्कॉन के अध्यक्ष गिरिधारी दास ने इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास उर्फ कन्हैया सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें पटना इस्कॉन […]

Iskcon Temple Patna
inkhbar News
  • Last Updated: October 7, 2024 13:57:01 IST

पटना। रविवार रात पटना स्थित इस्कॉन मंदिर जंग का अखाड़ा बन गया। साधुओं के दो गुट आपस में ही सिर फुटव्वौल करने लगे। भागलपुर इस्कॉन के अध्यक्ष गिरिधारी दास ने इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास उर्फ कन्हैया सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें पटना इस्कॉन के अध्यक्ष अर्धनग्न हालत में लड़की के साथ दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के वायरल होने से राज्य में हड़कंप मच गया है।

अध्यक्ष का अश्लील वीडियो वायरल

वीडियो को लेकर मंदिर के पीआरओ नंद गोपाल दास का कहना है कि यह 7 साल पुराना है। हालांकि पुलिस जांच पड़ताल करेगी। रविवार रात में मंदिर परिसर के कैंपस में मुख्य गेट के बाहर पुजारियों में जमकर लात घुसे चले। लाठी-डंडों की बरसात कर दी। बाल पुजारियों को निजी सुरक्षा गार्ड बाउंसरों ने बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर मारा। 12 से ज्यादा पुजारी घायल हो गए हैं। मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु भी दहशत में दिखे।

पुलिस महकमा अलर्ट

DSP लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने घटना को लेकर भागलपुर इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष गिरिधारी दास और पटना इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास से पूछताछ की। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। कृष्ण कृपा दास का अश्लील वीडियो की सत्यता की पुष्टि अब तक पुलिस ने नहीं की है। हालांकि यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गिरधारी दास का कहना है कि एक निजी होटल में ले जाकर कृष्ण कृपा दास ने लड़की का रेप किया है।

 

यूपी वाले हो जाए सावधान! 27 जिलों में बारिश-बिजली मचाएगी तबाही, NDRF-SDRF अलर्ट