Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • स्कूल में छात्राओं के टॉयलेट साफ करने की वीडियो वायरल, मचा हड़कंप

स्कूल में छात्राओं के टॉयलेट साफ करने की वीडियो वायरल, मचा हड़कंप

भोपाल. मध्य प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को लेकर कई बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन प्रदेश गुना जिले का एक सरकारी स्कूल प्रशासन की शिक्षा व्यवस्था की सारी पोल खोल रहा है. दरअसल इस समय गुना के एक सरकार स्कूल की एक तस्वीर वायरल हो रही है, इस तस्वीर में छात्राएं टॉयलेट साफ़ करते हुए […]

Pictures of girls cleaning toilet
inkhbar News
  • Last Updated: September 22, 2022 17:12:29 IST

भोपाल. मध्य प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को लेकर कई बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन प्रदेश गुना जिले का एक सरकारी स्कूल प्रशासन की शिक्षा व्यवस्था की सारी पोल खोल रहा है. दरअसल इस समय गुना के एक सरकार स्कूल की एक तस्वीर वायरल हो रही है, इस तस्वीर में छात्राएं टॉयलेट साफ़ करते हुए नज़र आ रही है. हैरानी वाली बात तो ये है कि यह तस्वीर शिवराज सरकार के पंचायत ग्रामीण मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र बमोरी की है. तस्वीर में चकदेवपुर गांव के प्राथमिक माध्यमिक स्कूल कि यह छात्राएं हाथ में झाड़ू लेकर टॉयलेट को साफ करती और फर्श को धोती हुई नज़र आ रही है, इन छात्रों के टॉयलेट साफ़ करने की ये तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

पांचवीं कक्षा की छात्राओं ने साफ़ किया टॉयलेट

वायरल हो रही इस तस्वीर में जो छात्राएं टॉयलेट साफ करती हुई नजर आ रही है वह इस स्कूल की कक्षा पांच और छह की छात्राएं हैं. आप विडंबना देखिए, जिन छात्राओं के हाथ में पढ़ने के लिए कॉपी किताबें होनी चाहिए थी, उनके हाथ में झाड़ू थमा दिया गया है. उनसे जबरन टॉयलट की सफाई करवाई जा रही है. इस मामले को लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापक इंदिरा रघुवंशी से बातचीत की गई तो उनका कहना है कि जब छात्राओं से टॉयलेट साफ करवाया जा रहा था तब वो किसी बैठक में गई थी और उन्हें इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं पता है. हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस संबंध में जांच की जाएगी.

वहीं इस मामले को लेकर जब गुना कलेक्टर फ्रैंक नोबल ने कहा कि अब यह मामला संज्ञान में आया है तो इस संबंध में जांच की जाएगी और संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. छात्राओं के साथ इस तरह का व्यवहार बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा.

 

 

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में क्यों बरपा हंगामा, जानिए दूसरे केंद्रीय विश्वविद्यालयों की तुलना में कितनी है फीस