उत्तर प्रदेश. PM Modi attacks Akhilesh Yadav in Kanpur: कानपुर मेट्रो की सौगात देने पहुंचे पीएम मोदी ने आज समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अखिलेश पर कई तीखे वार भी किए हैं.
चुनाव से पहले ही उत्तर प्रदेश में सियासत कुछ इस तरह गरमा रही है कि कभी नेताओं के घर छापेमारी हो रही है तो कभी नेता लोगों के साथ धान काट रहे हैं. ऐसे में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खुद जनता के बीच आकर पार्टी का प्रचार पसार कर रहे हैं. मोदी आज कानपुर पहुंचे, जहाँ उन्होंने कानपूर वासियों को मेट्रो की सौगात दी. प्रधानमंत्री ने इस दौरान समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जमकर तंज कसा. प्रधानमंत्री ने बीते दिनों कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन की गिरफ्तारी को लेकर सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने भ्रष्टाचार का इत्र छिड़का है आज वो खुद मुँह पर ताला लगा कर बैठे हैं. आज ये जो नोटों का पहाड़ मिला है, ये उन्हीं की उपलब्धि है.
पीएम मोदी ने आज कानपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. पीएम ने कहा कि विपक्ष को समय की कोई क़द्र नहीं थी, योजनाओं की शुरुआत हो जाती थी लेकिन उनका लाभ लोगों तक पहुंचने में सालों लग जाते थे. पीएम ने आगे लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिस तरह से उनकी डबल इंजन की सरकार ने अब तक समय रहते सभी योजनाएं पूरी की हैं, ऐसा ही आगे भी होगा.
कोई कानपुर आएं और ठग्गू के लड्डू का जिक्र न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ठग्गू के लड्डू का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसा कोई बचा नहीं, जिन्हें हमने ठगा नहीं. लेकिन, मेरे लिए ऐसा कोई नहीं जिसे कनपुरियों ने दुलारा नहीं.