Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पीएम मोदी आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर, WHO के हेड भी होंगे साथ

पीएम मोदी आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर, WHO के हेड भी होंगे साथ

गांधीनगर, पीएम मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात तीन दिवसीय यात्रा के लिए पहुंचे हैं. नरेंद्र मोदी यहाँ गांधीनगर में स्कूलों के लिए कमान एवं नियंत्रण केंद्र की यात्रा की. इसके बाद पीएम कल बनासकंठा में दियोदर स्थित बनास डेयरी संकुल में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण भी करने वाले हैं. बता दें कि इसी दिन […]

PM gujrat visit
inkhbar News
  • Last Updated: April 18, 2022 19:03:21 IST

गांधीनगर, पीएम मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात तीन दिवसीय यात्रा के लिए पहुंचे हैं. नरेंद्र मोदी यहाँ गांधीनगर में स्कूलों के लिए कमान एवं नियंत्रण केंद्र की यात्रा की. इसके बाद पीएम कल बनासकंठा में दियोदर स्थित बनास डेयरी संकुल में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण भी करने वाले हैं. बता दें कि इसी दिन पीएम जामनगर में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के पारंपरिक औषधि वैश्विक केंद्र की आधारशिला रखेंगे वाले हैं. इस दौरान पीएम संग मॉरीशस प्रवींद कुमार जगन्नाथ व डब्ल्यूएचओ महानिदेशक टेड्रोस गेब्रेयसस भी मौजूद होंगे.

Inkhabar

स्कूल का दौरा किया

आपको बता दे, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब शाम चार बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे। जिसके बाद पीएम एयरपोर्ट से सीधे गांधीनगर विद्या समीक्षा केंद्र पहुंचे। यहां उन्होंने छात्रों और अभिभावकों से ऑनलाइन संवाद किया.

Inkhabar

तत्काल बनी रोड शो की योजना

पीएम के रोड शो की योजना अचानक बनाई गई है. जिस कारण आनन-फानन में तैयारियां शुरू कर दी गई है. पीएम मोदी के स्वागत के लिए 10 हजार से ज्यादा लोग मानव श्रृंखला बनाने की योजना रही. इसके बाद पीएम कल गांधीनगर में स्कूलों के दौरे गए.

विकास परियोजनाओं का होगा उद्घाटन

प्रधानमंत्री 20 अप्रैल को गांधीनगर में वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। बाद में वह दाहोद में आदिजाति महासम्मेलन में भाग लेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। विवरण देते हुए, पीएमओ ने कहा कि स्कूलों के लिए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर सालाना 500 करोड़ से अधिक ‘डेटा सेट’ एकत्र करेगा और ‘बिग डेटा एनालिटिक्स’, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ‘मशीन लर्निंग’ का उपयोग करके उनका सार्थक विश्लेषण करेगा। इसका उद्देश्य छात्रों के लिए समग्र ‘सीखने’ के परिणामों को बढ़ाना है।

ऑनलाइन क्लासेज की होगी निगरानी

यह केंद्र शिक्षकों, छात्रों की दैनिक ऑनलाइन उपस्थिति की निगरानी करता है, छात्रों के ‘सीखने’ के परिणामों का समय-समय पर केंद्रीकृत मूल्यांकन करता है। पीएमओ ने उल्लेख किया कि विश्व बैंक ने इसे वैश्विक सर्वोत्तम अभ्यास के रूप में वर्णित किया है। बनासकांठा में नए डेयरी कॉम्प्लेक्स और आलू प्रसंस्करण संयंत्र का निर्माण 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है।

डेयरी कॉम्प्लेक्स की इतनी है क्षमता

नया डेयरी कॉम्प्लेक्स प्रतिदिन लगभग 30 लाख लीटर दूध, 80 टन मक्खन, एक लाख लीटर आइसक्रीम, 20 टन खोया और छह टन चॉकलेट का प्रसंस्करण करेगा। पीएमओ ने कहा कि आलू प्रसंस्करण संयंत्र फ्रेंच फ्राई, आलू के चिप्स और आलू टिक्की, पैटी सहित विभिन्न प्रकार के प्रसंस्कृत आलू उत्पादों का उत्पादन करेगा। इनमें से कई उत्पादों को दूसरे देशों में निर्यात किया जाएगा। ये संयंत्र स्थानीय किसानों को सशक्त बनाएंगे और क्षेत्र में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगे। पीएम मोदी बनास कम्युनिटी रेडियो स्टेशन भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल