Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • PM ने हरियाणा की जनता से की रिकॉर्ड कायम करने की अपील, शाह बोले- पहले मतदाण, फेर जलपाण

PM ने हरियाणा की जनता से की रिकॉर्ड कायम करने की अपील, शाह बोले- पहले मतदाण, फेर जलपाण

नई दिल्लीः हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर आज यानी शनिवार को वोटिंग हो रही है। चुनाव के त्योहार में प्रधानमंत्री ने हरियाणा की जनता से खास अपील की है। पीएम एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा “आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र के […]

PM Modi Amit Shah
inkhbar News
  • Last Updated: October 5, 2024 08:33:32 IST

नई दिल्लीः हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर आज यानी शनिवार को वोटिंग हो रही है। चुनाव के त्योहार में प्रधानमंत्री ने हरियाणा की जनता से खास अपील की है। पीएम एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा “आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव का हिस्सा बनें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड कायम करें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं।”

पहले मतदाण, फेर जलपाण- शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा-  ‘वीर भूमि हरियाणा की जनता आज प्रदेश में मतदान करने जा रही है। आपका एक वोट हरियाणा को खर्ची-पर्ची राज, भ्रष्टाचार और डीलरों से मुक्त रखने का काम करेगा। सभी बहनों-भाइयों से मेरा आग्रह है कि वे विकास की गति को बनाये रखने और सरकार को एक जिले से बाहर निकालकर, हरियाणा के गाँव-गाँव तक पहुँचाने वाली सरकार को चुनने के लिए वोट अवश्य करें। झूठे वादों वाली नहीं, बल्कि विकास और सुशासन के ट्रैक रिकॉर्ड वाली सरकार ही हरियाणा का कल्याण कर सकती है। पहलै मतदाण, फेर जलपाण’।

 

सीएम नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दुष्यंत चौटाला, अनिल विज और विनेश फोगट समेत 1027 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला राज्य के 2 करोड़ वोटर करेंगे। आपको बता दें मतदान आज शाम 6 बजे तक होंगे और परिणाम की घोषणा 8 अक्टूबर की जाएगी। वोटर्स में 1.07 करोड़ पुरुष तो 95 लाख महिला वोटर हैं। सत्तारूढ़ भाजपा जहां हैट्रिक लगाने के बारे में सोच रही है तो वहीं कांग्रेस 10 साल बाद वापसी करना चाहती है। रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएंगे।

ये भी पढ़ेः-बीजेपी-कांग्रेस ने चली चाल, जाट समुदाय और OBC को लेकर फेंका पासा, क्या कामयाब होगी मंशा?

हैती में कत्लेआम! हमले में 70 लोगों की मौत, लोग घर छोड़कर भाग रहे