Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • PM Modi Road Show: प्रधानमंत्री कल मुंबई में करेंगे रोड शो, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

PM Modi Road Show: प्रधानमंत्री कल मुंबई में करेंगे रोड शो, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

मुंबई: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए चार चरण की मतदान प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. अब पांचवें चरण के तहत मुंबई की छह सीटों पर भी मतदान होना है. इसको लेकर मुंबई में चुनाव प्रचार अभियान तेज हो गया है. कल यानी 15 मई को प्रधानमंत्री मोदी मुंबई दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम […]

Lok Sabha Elections
inkhbar News
  • Last Updated: May 14, 2024 17:17:29 IST

मुंबई: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए चार चरण की मतदान प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. अब पांचवें चरण के तहत मुंबई की छह सीटों पर भी मतदान होना है. इसको लेकर मुंबई में चुनाव प्रचार अभियान तेज हो गया है. कल यानी 15 मई को प्रधानमंत्री मोदी मुंबई दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी मुंबई में रोड शो करेंगे.

आपको बता दें कि पीएम मोदी कल यानी 15 मई और 17 मई को चुनाव प्रचार करने के लिए मुंबई का दौरा करेंगे. इस दौरान मुंबई में कई सड़कें बंद रहेंगी. इस बात की जानकारी मुंबई यातायात विभाग के पुलिस उपायुक्त राजू भुजबल ने दी है.

बता दें कि कल यानी 15 मई को पीएम मोदी के रोड शो की वजह से मुंबई का एलबीएस मार्ग दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक बंद रहेगा. साथ ही मेघराज जंक्शन से आरबी कदम जंक्शन तक उत्तर और दक्षिण दोनों तरफ यातायात दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक बंद रहेगा. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने 14 मई और 15 मई को एलबीएस मार्ग को जोड़ने वाली मुख्य सड़क से 100 मीटर की दूरी तक नो पार्किंग लगा दी है.

15 मई को 2 बजे से 10 बजे तक एलबीएस मार्ग के लिए वैकल्पिक मार्ग

एमआईडीसी सेंट्रल रोड
सांताक्रूज चेंबूर लिंक रोड (एससीएलआर)
सायन बांद्रा लिंक रोड
जोगेश्वरी विक्रोली लिंक रोड (JVLR)
ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे
वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे
अंधेरी-कुर्ला रोड
साकी विहार रोड

यह भी पढ़े-

आज होगी दिल्ली और लखनऊ की भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11