Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • PM Modi UAE Visit: दुबई के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री, बीपीएस मंदिर का करेंगे उद्घाटन

PM Modi UAE Visit: दुबई के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री, बीपीएस मंदिर का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से यूएई की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए. वहीं इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे, साथ ही अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे. 2015 के बाद से […]

PM Modi UAE Visit
inkhbar News
  • Last Updated: February 13, 2024 15:25:55 IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से यूएई की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए. वहीं इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे, साथ ही अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे. 2015 के बाद से पीएम मोदी की यह यात्रा यूएई की 7वीं होगी. यूएई की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद को भाई कहकर संबोधित किया और कहा कि वह उनसे मिलने के लिए उत्सुक हैं।

मुफ्त बिजली प्रदान करके एक करोड़ घरों को करना है रोशन

यूएई दौरे पर गए पीएम मोदी ने नागरिकों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करने के लिए आज ‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ की घोषणा की. उन्होंने सिलसिलेवार पोस्ट में एक्स पर कहा कि सतत विकास और लोगों की भलाई के लिए हम पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना शुरू कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 75 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश वाली इस परियोजना का लक्ष्य हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करके एक करोड़ घरों को रोशन करना है।

Farmer’s Protest: किसानों के दिल्ली कूच से पहले टेंशन में सरकार, मोबाइल इंटरनेट बंद