तिरुपति. मालदीव और श्रीलंका की दो दिवसीय यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम आंध्र प्रदेश स्थित तिरुपति पहुंचे. तिरुपति एयरपोर्ट पर आंध्र के नवनिर्वाचित सीएम और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने पीएम मोदी का स्वागत किया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुपति में एक जनसभा को संबोधित किया और आंध्र प्रदेश की जनता से विकास का वायदा किया. इसके बाद पीएम मोदी तिरुपति स्थित तिरुमाला मंदिर मे भगवान वेंकटेश्वर की पूजा-अर्चना की. इस दौरान पीएम मोदी के साथ आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी भी मौजूद थे. पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के सीएम से वादा किया कि वह प्रदेश के विकास के लिए हरसंभव मदद करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुपति में रैली के दौरान कहा कि चुनाव खत्म हो गया है और अब जनता की सेवा का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि हम जनता के सुख-दुख से हमेशा जुड़े रहेंगे. पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के नवनिर्वाचित सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि जगन मोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश के विकास के लिए काम करेंगे और उन्हें केंद्र सरकार हरसंभव मदद करेंगे.
Tirupati: Prime Minister Narendra Modi & Andhra Pradesh Chief Minister Jaganmohan Reddy offer prayers to Lord Venkateshwara at Tirumala temple. #AndhraPradesh pic.twitter.com/KenLmROY7w
— ANI (@ANI) June 9, 2019