Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • कॉन्स्टेबल के बुलावे पर यूपी के छोटे से गांव जाएंगी PM की पत्नी जसोदाबेन, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, खूब हो रही तैयारियां

कॉन्स्टेबल के बुलावे पर यूपी के छोटे से गांव जाएंगी PM की पत्नी जसोदाबेन, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, खूब हो रही तैयारियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन मोदी आज यूपी के अमरोहा गाँव पहुंचेंगी। वो मोहम्मदपुर लोहड्डा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगी। दिल्ली पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल अंकित यादव ने उन्हें अपने घर बुलाया है।

Jasodaben
inkhbar News
  • Last Updated: March 23, 2025 10:32:23 IST

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन मोदी आज यूपी के अमरोहा गाँव पहुंचेंगी। वो मोहम्मदपुर लोहड्डा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगी। दिल्ली पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल अंकित यादव ने उन्हें अपने घर बुलाया है। अंकित यादव की बेटी यति का आज पहला जन्मदिन है, इसमें जसोदाबेन शामिल होंगी।

जसोदाबेन देंगी आशीर्वाद

अंकित यादव की जसोदाबेन से पहली मुलाकात उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई थी। इसके बाद तीन साल पहले मथुरा में एक शादी समारोह में उनकी फिर से मुलाकात हुई। अंकित ने उन्हें अपनी बेटी के जन्मदिन पर आने का निमंत्रण दिया, जिसे जसोदाबेन ने स्वीकार कर लिया।

सुरक्षा एजेंसियां ​​अलर्ट

सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि जसोदाबेन के आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा एजेंसियां ​​अलर्ट पर हैं। मंडी धनौरा थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने गांव का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है।

कौन है अंकित यादव

अंकित यादव साल 2010 से दिल्ली पुलिस में सेवारत हैं। जसोदाबेन के आगमन को लेकर उनके परिवार और गांव के लोग उत्साहित हैं। गांव में उनके स्वागत के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं। सब बेहद खुश हैं।

 

मेरे होते हुए दूसरे लड़के से संबंध बनाती थी पत्नी, कैसे करता बर्दाश्त? 3 बच्चों का हत्यारा बीजेपी नेता पुलिस के सामने रो पड़ा

मुस्लिमों के लिए इफ्तार पार्टी करने चले थे नीतीश बाबू, इस्लामिक संगठनों का साफ इनकार, बोले पहले वक्फ़ पर छोड़ो बीजेपी का साथ

Disha Salian Case: ‘उद्धव ठाकरे ने मुझे दो बार फोन किया था…’ दिशा सालियान मामले में नारायण राणे का सनसनीखेज दावा

Tags

Jasodaben