Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बंगाल में बवाल! पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, भाजपा समर्थकों ने फूंकी गाड़ियां

बंगाल में बवाल! पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, भाजपा समर्थकों ने फूंकी गाड़ियां

कोलकाला. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ बंगाल बीजेपी के नबान्न अभियान को लेकर दिनभर हंगामा होता रहा. सुबह से ही राज्य के जिले-जिले में भाजपा समर्थक और पुलिस के बीच भिड़ंत देखने को मिले, सांतरागाछी के बाद हावड़ा में भी पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच जमकर हिंसा हुई, हावड़ा में भाजपा […]

West Bengal Violence
inkhbar News
  • Last Updated: September 13, 2022 20:02:59 IST

कोलकाला. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ बंगाल बीजेपी के नबान्न अभियान को लेकर दिनभर हंगामा होता रहा. सुबह से ही राज्य के जिले-जिले में भाजपा समर्थक और पुलिस के बीच भिड़ंत देखने को मिले, सांतरागाछी के बाद हावड़ा में भी पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच जमकर हिंसा हुई, हावड़ा में भाजपा समर्थकों ने पुलिस की बैरिकेड्स भी तोड़ दिए. इतना ही नहीं पुलिस ने वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले भी दागे. इस बीच, कोलकाता में भाजपा समर्थकों ने पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी, आरोप है कि भाजपा समर्थकों ने पहले तो पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ की और उसके बाद गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. हालांकि बाद में दमकल विभाग की मदद से ये आग बुझाई गई. इस संबंध में पुलिस ने भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, शुभेंदु अधिकारी सहित अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया है.

भाजपा अध्यक्ष ने पुलिस पर लगाया आरोप

इस बीच पुलिस के साथ झड़प में कई भाजपा समर्थक घायल भी हो गए हैं, भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि उनका प्रदर्शन शांतिपूर्ण था लेकिन पुलिस ने इसे बाधित कर दिया. भाजपा समर्थकों ने कहा कि पुलिस की ओर से बम मारी जा रही है और गणतांत्रिक तरीके से आंदोलन को दमन किया जा रहा है. जिस तरह से पुलिस वाटर कैनन का इस्तेमाल कर रही थी उससे करंट करने का खतरा था. बता दें कि बंगाल भाजपा ने ममता सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ नबान्न अभियान छेड़ा था, इसे लेकर भाजपा और ममता बनर्जी की पुलिस के बीच जमकर झड़प की घटना घटी. वहीं इस मामले में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी, लॉकेट चटर्जी और राहुल सिनहा को हिरासत में ले लिया गया है.

 

Arvind Kejriwal को ऑटो में बैठने से गुजरात पुलिस ने रोका तो हो गया हंगामा!

ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ के पुण्यतिथि कार्यक्रम में बोले योगी आदित्यनाथ “दूसरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना सनातन का पहला लक्ष्ण”