Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दो धर्मों के डॉक्टरों की शादी में पहुंचे लव जिहाद का नारा लगाने वाले तो पुलिस ने चलाई लाठियां

दो धर्मों के डॉक्टरों की शादी में पहुंचे लव जिहाद का नारा लगाने वाले तो पुलिस ने चलाई लाठियां

गाजियाबाद में हिंदू मुस्लिम लड़के- लड़की की शादी में भाजपा कार्यकर्ताओं और हिंदू संगठन ने जमकर हंगामा किया. प्रदर्शनकारियों ने इस शादी को लव जिहाद का नाम देकर जमकर बवाल किया. दोनों के परिवार वालों ने कहा कि शादी हमारी रजामंदी से हो रही है हमें माफ करो भाजपा वालों.

inter-religion marriege
inkhbar News
  • Last Updated: December 22, 2017 23:08:12 IST

गाजियाबाद. थाना कवि नगर इलाके की पॉश कॉलोनी में एक शादी के रिसेप्शन में तब अफरातफरी मच गई जब हिंदु संगठन और भाजपा के कुछ कार्यकर्ता जाति के विपरीत हिंदू- मुस्लिम लड़का और लड़की के इस विवाह का विरोध करने वहां पहुंच गए. कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया. इस दौरान वहां पुलिस ने पहुंचकर मोर्चा संभाला. हमारे संवाददाता जतिन गोस्वामी उस समय DSP से बात कर रहे थे तभी अचानक लाठी चार्ज कर दिया गया. वहीं दूसरी ओर लड़के और लड़की के माता पिता ने कहा कि ‘शादी हमारी ही रज़ामंदी से हो रही है, हमें माफ करो बीजेपी वालों.’ दरअसल अलीगढ़ के रहने वाले नुपुर अग्रवाल और युसुफ डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे थे. इस बीच दोनों में प्यार हुआ और धर्म की परवाह किए बिना दोनों ने अपने परिजनों की मर्जी के साथ शादी रचा ली. नुपुर अग्रवाल 1980 के गाजियाबाद के जिलाधिकारी रहे राजेंद्र अग्रवाल की पौत्री हैं. पेशे से डॉक्टर नुपुर और युसुफ ने धर्म के विपरीत शादी कर अनोखी मिसाल पेश की है.

बता दें कि विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने इस शादी को लव जिहाद का नाम देकर जमकर प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि नुपुर अग्रवाल और युसुफ ने धर्म के विपरीत शादी की है जिससे समाज का माहौल खराब हो सकता है. 

[kaltura-widget uiconfid=”39891702″ entryid=”0_n995ff4n” responsive=”true” hoveringControls=”false” width=”100%” height=”56.25%” /]

इसके बाद पुलिस ने बल का प्रयोग करके प्रदर्शनकारियों को पूरी तरह खदेड़ दिया जिसके बाद उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया. बिगड़ते हालातों को देखते हुए जिले के एसएसपी हरि नारायण सिंह ने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को उचित कार्रवाई का आशवासन देकर मामले को शांत करवाया.

दलित से शादी करने पर 2.5 लाख रुपये देगी मोदी सरकार, खत्म की गई आय सीमा

सोनपत ऑनर किलिंग: बहाने से बहन के घर आता था भाई, बच्चे के सामने किया ये कांड

 

 

 

Tags